600+ Best Dil tuta shayari in Hindi | दिल टूटा हुआ शायरी-Couplesquotes

Dil tutne ki shayari in hindi

गुलशन में खूबसूरत फूल तो सभी होते हैं !!
पर जो नज़रों को पसंद है वो गुलाब तुम !!
अपनी मोहब्बत पर फक्त इतना भरोसा है मुझे !!
मेरी वफाएं कभी तुझे किसी और का होने नहीं देंगी !!

मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था !!
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं !!
लिख चुका हू हजारों अल्फ़ाज़ तेरे लिए !!
लेकिन जितना तुझे चाहा…उतना आज तक लिख नहीं पाया !!

इतना भी ना चाहो की हमें खुद पर गूरुर हो जाए !!
आप तो चाहते ही है हमें इसमें कोई शक नहीं !!
पर कहीं हम खुद ही अपने दीवाने ना हो जाएं !!
ख़ुद को डाँटूगा सारी बातों पे !!
जाने किस बात पर ख़फ़ा हो तुम !!

Dil tuta shayari in Hindi

छोड़ दो मुड़कर देखना उनको !!
जो तुमसे दूर जाया करते है !!
जिनको साथ नहीं चलना होता !!
वो अक्सर रूठ जाया करते है !!

जब तक है तू मेरी तब तक मुझसे मिलती रह !!
हमारे टूटे दिल का क्या तू फूलों की तरह खिलती रहे !!
ना चाहते हुए भी दर्द दिलों के रुला जाते हैं !!
प्यार में टूटे दिल और टहनी से टूटे फूल मुरझा ही जाते हैं !!

प्यार में उसके फना हो जाऊं !!
जानता हूँ वो तोड़ेगी मेरे दिल को !!
फिर भी में दुआ करता हूँ कि मैं !!
उसका हो जाऊं !!

Dil tuta shayari in Hindi

लगा के आग मेरे दिल को शहज़ादी ने कहा !!
उठा है आज दिल में तमाशे का शौक बहुत है !!
झुका कर के सर सभी आशिक़ बोल उठे !!
शहज़ादी का शौक सलामत रहे दिल तो !!
अभी ओर भी बहुत है !!

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके !!
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके !!
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि !!
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !!

Dil tuta shayari in Hindi

तुम याद नही करते ,हम तुम्हे भुला नही सकते !!
तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है !!
तम सोच नही सकते,हम बता नही सकते !!

बहुत कुछ लुटा चुका हूँ !!
जिंदगी में अपनी यारो !!
वो जज्बात तो मेरे ना लूटो !!
लिखकर जो बयाँ करता हूँ !!

इसे भी पढ़ें :-

  1.  Best Bewafa quotes in Hindi 
  2. Best Yoga day quotes in hindi

Leave a Comment