Dil tutne par shayari
अपने दिल के रास्ते से तेरे !!
यादों को मोड़ रहे है !!
तुझे बुरा लगता है मेरा ह़क़ जताना !!
चलो आज से हक़ जताना छोड़ रहे है !!
उसने पूछा…सात जनम तक साथ !!
दोगे न मेरा !!
मैंने कहा मियाद तुम तय करोमैं !!
सिर्फ मुहब्बत करूंगा !!
भरी कायनात मे हमने !!
कितने ही मुखोटो को देखा है !!
चाय फीकी लगती है !!
जबसे तेरे होठों को देखा है !!
Dil tuta shayari in Hindi
प्रेम फ़ुरसत के पलों में लम्बी लम्बी !!
बातें नही माँगता !!
प्रेम व्यस्तता होते हुए भी थोड़ी थोड़ी !!
देर में आवाज़ सुनना माँगता है !!
जिस तट पर प्यास बुझाने से अपमान प्यास का होता हो !!
उस तट पर प्यास बुझाने से प्यासा रह जाना बेहतर है !!
सजा ये है कि बंजर जमीन हू मै !!
और जुल्म ये है कि बारिशों से इश्क हो गया !!
गुलशन में खूबसूरत फूल तो सभी होते हैं !!
पर जो नज़रों को पसंद है वो गुलाब तुम !!
अपनी मोहब्बत पर फक्त इतना भरोसा है मुझे !!
मेरी वफाएं कभी तुझे किसी और का होने नहीं देंगी !!
Dil tuta shayari in Hindi
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था !!
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं !!
लिख चुका हू हजारों अल्फ़ाज़ तेरे लिए !!
लेकिन जितना तुझे चाहा…उतना आज तक लिख नहीं पाया !!
इतना भी ना चाहो की हमें खुद पर गूरुर हो जाए !!
आप तो चाहते ही है हमें इसमें कोई शक नहीं !!
पर कहीं हम खुद ही अपने दीवाने ना हो जाएं !!
ख़ुद को डाँटूगा सारी बातों पे !!
जाने किस बात पर ख़फ़ा हो तुम !!
Dil tuta shayari in Hindi
छोड़ दो मुड़कर देखना उनको !!
जो तुमसे दूर जाया करते है !!
जिनको साथ नहीं चलना होता !!
वो अक्सर रूठ जाया करते है !!
जब तक है तू मेरी तब तक मुझसे मिलती रह !!
हमारे टूटे दिल का क्या तू फूलों की तरह खिलती रहे !!
ना चाहते हुए भी दर्द दिलों के रुला जाते हैं !!
प्यार में टूटे दिल और टहनी से टूटे फूल मुरझा ही जाते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-