Tute dil ki shayari
जान जान कह के मुझे प्यार से बुलाता था !!
हाथ मेरा पकड़ कर मुझे सीने से लगाता था !!
कैसे भूल जाऊं मैं अब वो सारे पल !!
जब मैं रूठ कर बैठती थी तो वो नाज़ों से मनाता था !!
जिसे चाहा हमने यारो अपनी जिंदगी से भी ज्यादा !!
झूठा निकला उसका यारो हर एक वादा !!
कहती थी वो कभी तुझे छोड़ कर नहीं जाउंगी !!
जहाँ से मौत भी वापिस चली जाए वहां तक साथ निभाऊंगी !!
मुहं के वो मीठे थे,बेड़ी हमारी बीच मझदार छोड़ गए !!
जिनपर इतना भरोसा था,वो तोड़ हमारा ऐतबार गए !!
हम जान जान कहते रहे,वो जान से हमको मार गए !!
Dil tuta shayari in Hindi
अगर तूने सोचा होता मेरे बारे तो ये दिन नहीं आता !!
तेरी नींदों को मैं ऐसे न सताता !!
बस तेरी एक हाँ में हाँ चाहते थे !!
कर और किसी से प्यार तुझे कभी न रुलाता !!
रोया था मैं उस दिन तुझे याद करके !!
तू चली गई थी जिस दिन मुझे बर्बाद करके !!
पर अब समय वो नहीं,मैं संभल गया !!
आज देखले आकर तू,कितना मैं बदल गया !!
तुझे प्यार करना मेरा कसूर हो गया !!
जो तेरे करके आया था वो नूर खो गया !!
तेरी बेवफाई का सिला मुझे ये मिला !!
तेरा दिया हर जख्म नासूर हो गया !!
Dil tuta shayari in Hindi
अपना जिसे कहते थे वो गैर हो गया !!
प्यार तो बहुत किया था पर वैर हो गया !!
इश्क़ का पानी पिया था वो भी जहर हो गया !!
अपना जिसे कहते थे वो गैर हो गया !!
कई सालों से जिस पर हम मरते थे !!
दिल अपना जिसके नाम करते थे !!
कभी पूछ ना पाए उस से अपने बारे !!
क्योंकि ना सुनने से हम डरते थे !!
Dil tuta shayari in Hindi
क्यों उदास है ऐ मेरे दिल !!
वो अमीरों से यारी लगाना सीख गए !!
कमी होगी हम में भी जरूर कोई !!
तभी गैरों संग दिल लगाना सीख गए !!
तुझ से है प्यार हद्द से भी ज्यादा !!
तेरे बिना अब दिल कहीं लगाया नहीं जाता !!
तुझसे दूर हुए तो हम मर जाएंगे !!
तेरे बिना दिल वाले अरमान टूट जाएंगे !!
इसे भी पढ़ें :-