600+ Best Dil tuta shayari in Hindi | दिल टूटा हुआ शायरी-Couplesquotes

Dil tuta hua shayari

दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है !!
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है !!
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे !!
काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है !!

चलो मान लिया !!
मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती !!
लेकिन ज़रा ये तो बताओ !!
तुम्हे दिल तोड़ना किसने सिखाया !!

किताबों में कहते है फूल तोड़ना मना है !!
बागों में कहते हैं फूल तोड़ना मना है !!
फूलों से कीमती चीज़ है दिल !!
कोई नहीं कहता दिल तोड़ना मना है !!

Dil tuta shayari in Hindi

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम !!
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम !!
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है !!
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम !!

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत है !!
हम उसकी याद में परेशां बहुत है !!
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि !!
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत है !!

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए !!
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए !!
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े !!
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए !!

Dil tuta shayari in Hindi

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी !!
मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी !!
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से !!
आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी !!

उसको क्या सज़ा दूं !!
जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया !!
गुनाह तो हमने किया !!
जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया !!

Dil tuta shayari in Hindi

इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया !!
जिस दिन से तुमने यह दिल तोड़ दिया !!
अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे !!
इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया !!

खुद प्यार किया खुद ठुकराया !!
फिर प्यार भरा दिल तोड़ दिया !!
उस मोड़ तलक तो साथ दिया !!
इस मोड़ पर ला के छोड़ दिया !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Alone sad status in hindi
  2. Best Khushi shayari in Hindi

Leave a Comment