Dil todne wali shayari
आँखों में नजर आते आँसु है !!
होठों पे तेरी हसी की झांकी है !!
तू छोड़ गया दिल तोड़ गया !!
हम में थोड़ी मोहब्बत अभी बाकि है !!
खाली शीशे भी निशान रखते है !!
टूटे हुए दिल भी अरमान रखते है !!
जो ख़ामोशी से गुज़र जाये !!
वह दरिया भी दिल में तूफ़ान रखते है !
खुद की हालत का मुझे एहसास नहीं होता !!
आंखे तब बरसती हैं जब कोई पास नहीं होता !!
दिल से चाहने वाले ही दिल तोड़ देते है !!
बस इसी बात का तो ऐतबार नहीं होता !!
Dil tuta shayari in Hindi
एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा !!
बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगा !!
टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने !!
अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा !!
दुनिया में उल्फत का यह दस्तूर होता है !!
जिसे दिल से चाहो वही हमसे दूर होता है !!
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे !!
काँच का खिलौना गिरके चूर-चूर होता है !!
आँखों में आँसू है पर किसी को दिखा नहीं सकता !!
अपनी तकलीफ मैं किसी को सुना नहीं सकता !!
प्यार करने की सज़ा होती ही ऐसी है यारों !!
टूटा है प्यार में दिल पर मैं किसी को बत !!
Dil tuta shayari in Hindi
दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं !!
उस का एहसास है पर वह पास नहीं !!
जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को !!
लेकिन इतना भी ख़ास नहीं !!
इश्क का दर्द कैसे सुनाये !!
आज दिल टुटा है कैसे बताये !!
इश्क में वफ़ा की सजा मिली है !!
आखिर इस दर्द को कैसे छुपाये !!
Dil tuta shayari in Hindi
मेरी टूटी दिल की आह फिर भी तुझे दुआ देती है !!
तू भले मुझसे दूर चली गयी फिर भी दिल में रहती है !!
वो प्यार हि क्या जो,अपने चाहत के लिये बद्दुवा करे !!
तू हमेशा खुश रहे मेरा प्यार , तेरी सारी बद्दुवा लेती है !!
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना !!
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना !!
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है !!
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना !!
इसे भी पढ़ें :-