Dil tuta status in hindi
ख्याल ए यार में नींद का तसव्वुर कैसा !!
आँख लगती ही नहीं आँख लगी है जबसे !!
कोई पागल ही मोहब्बत से नवाज़ेगा मुझे !!
आप सब तो खैर ‘समझदार’ नज़र आते हैं !!
तुम्हारी कब्र पर जिसने तुम्हारा नाम लिखा है !!
वो झूठा है तुम्हारी कब्र में मैं दफन हूं तुम मुझमें जिंदा हो !!
Dil tuta shayari in Hindi
इतने जल्द ना सारे राज़ बताया करो !!
गर बात लंबी करनी हो तो कुछ राज़ छिपाया करो !!
सभी से निवेदन है जो भी पोस्ट भेजें उसके !!
नीचे अपना नाम जरूर लिख दें वरना हमें !!
मेहनत करनी पड़ती है !!
कोई चांद से मोहब्बत करता है तो कोई तारों से !!
हम उनसे मोहब्बत करते हैं जो हम से !!
मोहब्बत करता है !!
Dil tuta shayari in Hindi
ख़त्म कर दी थी,जिन्दगी की हर !!
खुशियाँतुमपर कभी फुरसत मिले !!
तो,सोचना की मोहब्बतकिसनेकी_थी !!
हमारा और उनका प्यार तो देखो यारों !!
कलम से नशा हम करते है और !!
मदहोश वो हो जाते हैं !!
मरा जमाने को दर्द बताना गुनाह तो नहीं !!
मेरा दर्द तो सामने ही रखा था !!
मगर किसी को मिला ही नहीं !!
इसे भी पढ़ें :-