Tute hue dil ki shayari
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता !!
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता !!
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है !!
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता !!
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी !!
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी !!
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से !!
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी !!
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी !!
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी !!किसी ने !!
पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है !!
हमने कहा शायद आज नहा के आयी !!
Dil tuta shayari in Hindi
जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं होता !!
क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं होता !!
वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो !!
उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं होता !!
दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं !!
उस का एहसास है पर वह पास नहीं !!
जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को !!
लेकिन इतना भी ख़ास नहीं !!
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते !!
बिन कहे भी जी नहीं सकते ,ऐ खुदा !!
ऐसी तकदीर बना ,कि वो खुद हम से आकर !!
कहे कि,हम आपके बिना जी नही सकते !!
Dil tuta shayari in Hindi
चेहरे पर हंसी छा जाती है !!
आँखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है !!
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो !!
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो !!
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में !!
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो !!
Dil tuta shayari in Hindi
दिल तोड़ मेरा मुस्कुराकर चले गए तुम !!
अपने हर वादे का जनाजा निकाल गए तुम !!
क्या खता थी हमारी ये तो बता जाते !!
खुद से ज्यादा भरोसा करने की सज़ा दे गए तुम !!
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने !!
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने !!
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में !!
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने !!
इसे भी पढ़ें :-