Chai lover quotes
खुद से दूर हूँ मगर तुम पास हो !!
ए चाय तुम हमारे लिए खास हो !!
एक कप चाय पिला कर वो हमें मना लिया करती थी !!
हमारी नाराज़गी भी कितनी सस्ती हुआ करती थी !!
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे !!
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे !!
कौन कहता है कि शराब में ही नशा होता है !!
कभी चाय से मोहब्बत तो करके देखो !!
Chai shayari in hindi
सुबह की चाय और बड़ो की राय !!
समय-समय पर लेते रहना चाहिए !!
चलो एक ख्वाब देखते है तुम और मैं एक साथ देखते है !!
घर के छत चाय के कप के साथ हर एक शाम देखते है !!
जुर्म एक संगीन किया जाए आप के साथ !!
सुबह को रंगीन किया जाए चाय के साथ !!
चाय के साथ बिस्किट ने ये सबक तो दिया के !!
किसी में इतना डूबोगे तो टूट जाओगे !!
Chai shayari in hindi
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास !!
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है !!
सुबह की चाय और खास बन जाए !!
जब किसी दिन इसमें तुम्हारा साथ मिल जाए !!
चंद लम्हों को सदियों में जीना है !!
मुझे तुम्हारे होठो से लगी चाय पीना है !!
बन्दे तू कर बंदगी तो पावै दीदार !!
जहाँ चाय ना मिले वो जगह बेकार !!
इसे भी पढ़ें :-