Chai shayari in hindi 2 line
तुम मेरी जिंदगी में उस चाय की तरह हो !!
जिसको छोड़ा नी। जा सकता !!
अपनी भी झींदगी कुछ युं चल रही हे !!
मानो जैसे धीमी आंच पे चाय उबल रही हे !!
इश्क सुकून दे या ना दे !!
लेकिन चाय दिल को सुकून जरूर देती है !!
जनाब चाय और इश्क़ नहीं !!
चाय से ही इश्क़ है यह कहिए !!
Chai shayari in hindi
तुम चायपत्ती से कड़क मैं चीनी सी मीठी !!
तुम कैफ़ीन का नशा मै डायबिटीज का आग़ाज़ !!
चाय जैसी उबल रही है जिंदगी !!
मगर हम भी हर घुंट का आनंद शौक से लेंगे !!
कलम कागज़ और एक कप चाय हो !!
वक्त गुजारने का बस यही उपाय हो !!
ऐसी एक चाय सबको नसीब हो !!
हाथ में कप हो और सामने मेहबूब हो !!
Chai shayari in hindi
एक लफ्ज इश्क एक तन्हा शाम !!
एक प्याली चाय और बस तेरा नाम !!
अब चाय हम अदरक वाली पसंद करते हैं !!
जबसे दिल टूटा तबसे दिल के दरवाजे बंद रखते हैं !!
महकती हुई सुबह की चाय अब बेस्वाद सी हो गयी !!
तेरे मेरे बिच मे जब से ये दुरिया आ गयी !!
गर्मी में भी सर्द हवा जैसी है !!
मेरी चाय बिल्कुल दवा जैसी हैं !!
इसे भी पढ़ें :-