150+ Best Chai shayari in hindi | चाय पर शायरी हिंदी में

Chai par shayari in hindi

हालात-ए दुनिया देख कभी-कभी लगता है !!
कि ये दुनिया ही छोड़ कर चला जाऊं !!
फिर इस कमबख्त चाय की याद आ जाती है !!

अब तो बस दो ही शौक बचे हैं मेरे !!
एक मस्ती में जीने का !!
और दूसरा कप भरकर चाय पीने का !!

तारीफ में तुम्हारी दो अल्फाज बयां करते हैं !!
चाय तो तुम लाजवाब बना लेती हो !!
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं !!

Chai shayari in hindi

निकले थे हम भी मुहब्बत की तलाश में !!
शाम ढली और ठंड बहुत थी !!
तो चाय पीकर हम भी वापस आ गए !!

मेरी सर्दियां तो कट रहीं हैंं तेरी याद में !!
पर तेरे हांथो की चाय की खुशबू को !!
महसूस किए जैसे अरसा बीत गया हो !!

चाय का दिवाना हूं जनाब !!
और इश्क काॅफी वाली से कर बैठे !!
दिल की मरम्मत के दौरान बजट में दरार आ गई !!

Chai shayari in hindi

मै चाय की दिवानी मुझे चाय चाहिए !!
मीठी हो या फीकी हो हर टाईम चाहिए !!

एक कप चाय पिला कर वो हमें मना लिया करती थी !!
हमारी नाराज़गी भी कितनी सस्ती हुआ करती थी !!

हम यूहीं नहीं खोए उनमें !!
चाय सी ख़ुशबू थी और डूबते चलें गए !!

चाय की तरह नशा था उसमें साहब !!
इतनी जल्दी कैसे छूट जाता !!

हम तो गर्मी आने पर चाय भी नहीं छोड़ते !!
यक़ीन मानो आपको छोड़ने का सवाल ही नहीं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Jai Hanuman quotes in hindi
  2. Best Dard bhari shayari in hindi

Leave a Comment