150+ Best Chai shayari in hindi | चाय पर शायरी हिंदी में

Shayari on chai

शाम तन्हा है और तन्हा हैं हम !!
मशवरा चाहिए अब दोस्तों से !!
चाय पी जाए या करें तन्हाई की फिक्र !!

ये चाय है बड़े काम की साहब !!
बड़े से बड़े आशिक के ब्रेकअप के !!
दर्द को कम कर सकती है !!

असल जिंदगी वही जीते हैं !!
जो चाय पीते हैं !!

कॉफ़ी में चाय मिलाकर पीती है !!
आज भी वो किसी और के प्यार में जीती है !!

Chai shayari in hindi

सुबह की एक चाय तुम्हारी भी !!
सुबह की एक चाय हमारी भी !!

एक पल में पूरी जिंदगी जी के आया हूं !!
आज एक्स गर्लफ्रेंड के हाथो की चाय पी के आया हूं !!

सुन छोरी होंगे तेरे दीवाने बहुत !!
लेकिन मैं तो बस अपनी सुबह की चाय का दीवाना हूँ !!

Chai shayari in hindi

सिर्फ मुझे ही नहीं इन चाय की !!
कपो को भी लगी हैं लत तेरे होठों की !!

तुम कॉफी मांगोगे तो हम चाय देंगे !!
खूब उबल रही है जिंदगी !!
हम भी हर घूंट का मजा लेंगे !!

आगे और हैं 2 लाइन शायरी ऑन चाय !!
उसका पहला प्यार चाय था !!
हम ये सुनते ही उनसे इश्क कर बैठे !!

तलब चाय की होती तो !!
बनाकर पी भी लेते पर तुम्हारे !!
इश्क की है तो क्या ही करे हम !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Gam Bhari Shayari in hindi
  2. Humsafar Quotes in Hindi

Leave a Comment