Chai lover shayari
अब तो चाय को भी खुद पर गुरुर होता है !!
बखूबी जानती है !!
वो हम पर उसका सुरूर होता है !!
अब ना ही किसी का दिल दुखाएंगे !!
अब ना ही किसी पर हक़ जताएंगे !!
अब यूंही चाय पीकर 4 दिन की जिन्दगी बिताएंगे !!
कमबख़्त हसीन मौसम था !!
वो थी और थी चाय मोहब्बत लाज़मी थी !!
बचने का न था कोई उपाय !!
Chai shayari in hindi
खुशी का जिकर हो तुम !!
हर दर्द की दवा हो तुम !!
चाय मेरी हर मुश्किल का समाधान हो तुम !!
किसी ने हमसे पूछा !!
आपको वो ज्यादा पसंद है या चाय !!
मैंने कहा उसके साथ चाय !!
बढ़ जाता है स्वाद चाय की !!
प्याली का अगर मूड हो !!
रोमांटिक चाय पिलाने वाले का !!
Chai shayari in hindi
चाय सा इश्क किया है !!
तुम लोगों से ना मिलो तो !!
सर में दर्द सा रहता है !!
मेरे हाथों से तुम्हें !!
अदरक की चाय पिलाऊंगा !!
सुनो ना तुम रूठो तो मैं तुम्हें मनाऊंगा !!
चाय दूसरी ऐसी चीज है !!
जिससे आँखे खुलती है !!
धोखा अभी भी पहले नंबर पर है !!
जिंदगी के सफर में !!
मेरी हर वक्त की फरमाइश हों तुम !!
मेरी पहली और आखिरी ख्वाहिश हो तुम !!
इसे भी पढ़ें :-