150+ Best Chai shayari in hindi | चाय पर शायरी हिंदी में

Chai lover status

दर्द का सहारा तो चाय ही है !!
वरना ये सर्द रातें कैसे गुजरती !!

चाय के नशे का आलम तो कुछ यह है गालिब !!
कोई राई भी दे तो अदरक वाली बोल देते है !!

बस इतनी सी मेरी कहानी है !!
चाय ही मेरी जिंदगानी है !!

ऐ ज़िन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है !!
तू भी थक गया होगा मुझे परेशान कर कर के !!

Chai shayari in hindi

गर्म चाय और नर्म लहजादुनिया !!
की दो बेहद खुबसूरत चीजें !!

ऐसी एक चाय सबको नसीब हो !!
हाथ में कप हो और सामने मेहबूब हो !!

Chai shayari in hindi

चाय के उस कप के भी अलग मज़े है !!
सवेरा होते ही तेरे होठों को चूम लेता है !!

उफ्फ ये चाय की आदत भी ना !!
एक दिन मुझे प्रधानमंत्री बना के रहेगी !!

Chai shayari in hindi

गरम मिज़ाज और सावला सा रंग !!
अच्छी बीत रही है जिन्दगी चाय के संग !!

ये बारिश का मौसम और तुम्हारी याद !!
चलो फिर मिलते है एक कप चाय के साथ !!

Chai shayari in hindi

जिदंगी असली वही जीते है !!
कैसा भी हाल हो वो बस चाय पीते है !!

चाय पर चर्चा और चाय पर खर्चा !!
कभी जाया नहीं जाता !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Motivational status in hindi
  2. Best Romantic quotes in Hindi

Leave a Comment