150+ Best Chai shayari in hindi | चाय पर शायरी हिंदी में

2 line shayari on chai

जितना अच्छा तुम मुंह बनती हो !!
काश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती !!

नशा होकर भी हलाल होता है !!
चाय का प्याला भी कमाल होता है !!

यादों में आप और हाथ में चाय हो !!
फिर उस सुबह की क्या बात हो !!

सुहानी सुबह और बारिश के रिमझिम फुहारें !!
हाथों में अदरक वाली चाय और दिल में याद तुम्हारें !!

Chai shayari in hindi

हम ज़िन्दगी को बड़े ही जिन्दादिली से जीते है !!
मजा तब आता है जब चाय दोस्तों के संग पीते है !!

एक कप चाय और कुछ नमकीन !!
कोई अपना साथ हो तो मौसम हो जाए हसीन !!

किसको बोलो हेल्लो किसको बोलू हाय !!
हर टेंशन का एक ही हल अदरख वाली चाय !!

रगो में जिसके चाय बहती हैं !!
हमारी दोस्ती उसी के साथ कायम रहती हैं !!

Chai shayari in hindi

मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे !!
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे !!

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो !!
वोह दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो !!

Chai shayari in hindi

तेरे इश्क़ का ही सब कमाल हैं !!
फीकी चाय मैं भी कितनी मिठास हैं !!

उसकी बातें इतनी मीठी लगती है !!
फिर हमारी चाय फ़ीकी लगती है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Sad Shayari on Life in Hindi
  2. Best Romantic Status in Hindi

Leave a Comment