551+ Best Bhaiya bhabhi shayari in hindi | बेस्ट भैया भाभी शायरी ईन हिंदी

Bhabhi ke liye shayari in hindi

तेरे ज़िन्दगी के हर अंधकार को रौशनी से चीर दूंगा!
तेरे गमों के हर ज़हर को अमृत बनाकर पी लूंगा!
अगर वक़्त ऐसा आया की टूटने लगी है तेरी साँसे तो?
तेरे साँस के बदले अपनी साँस देकर, तेरी जान को भी जीत!! लूंगा.

दुआ है की आप हमेशा खुश रहो!
भैया के साथ हमेशा मस्त रहो !!
कुछ भी बात हो तो याद करना!
ये देवर आपका उसी वक्त हाजिर हो जायेगा !!

भाभी हो आप जैसी जो खुशियाँ बटोर कर लाये!
किस्मत हैं हमारी जो आप हमारे घर आये !!
यह खुशियाँ आपके जीवन को संवार दे !
आपके जन्मदिन पर यही कामना हम !!
आपके लिए लेकर आये !

Bhaiya bhabhi shayari in hindi

भाभी कम माँ हो आप!
हमारे घर का ताज हो आप !!
आप हो तो घर में खुशिया है!
इसलिए हमारे दिल की धड़कन हो आप!!

मुस्कान आपकी कोई चुरा ना पाए!
कोई ग़म आपको कभी रुला ना पाये !!
खुशियों के फूल खिले जीवन में ऐसे कि!
कोई आंधी-तूफ़ान भी उन्हें हिला ना पाये !!

भाभी छोटी हो या बड़ी, भाभी कहलाती है,!
चलता है उसी से पीहर, वह है घर की लीडर !!

Bhaiya bhabhi shayari in hindi

भैया का तुम प्यार हो भाभी माँ बाप का!
सम्मान हो तुम हमारा भी अभिमान हो!
भाभी ये मान संजोये रखना तुम!!

ठीक करो चाल चलन नहीं रह !
जाओगे कुंवारे !!
करते हो रोज़ पढाई शादी के मारे !!

जाता हु मै चमन में दिल बहलाने के लिए!!
आती नहीं हो भभी तुम रात बिताने के लिए!

आपके हाथों की चाय से!
नींद खुलती है हमारी!!
बहुत अच्छा दिन रहे आपका!
बस यही दुआ है हमारी!!

Leave a Comment