Bewafa hindi shayari for whatsapp status
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही!
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही!!
हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा!
चाँद और तारे तो ला सकते नही!!
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है!
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है!!
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही !
जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है!!
हर पल मोहब्बत करने का वादा है !!
आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है!
आपसे, कभी ये मत समझ न हम आपको!!
भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने !
का वादा है आपसे!!
Bewafa hindi shayari
अब न हम तुझे खोएंगे, अब !
न तेरी याद में रोयेंगे, अब तो !!
बस हम यही कहेंगे, अब तो !
बस तेरे साथ में रहेंगे!!
कभी कभी न का मतलब इंकार!!
नही होता, कभी कभी हर नकामयाबी!
का मतलब हार नही होता, अरे क्या!!
हुआ तू हमारे साथ नही, क्यों कि हर !
वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता!!
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,!
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,!!
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,!
टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते.!!
Bewafa hindi shayari
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया हर!!
ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया, !
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें !!
भी मोहब्बत हो, लेकिन आपकी !
एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया.!!
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,!!
उनके इंतजार में दिल तरसता है,!
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को !!
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है.!
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं,!!
तो इसमें हैरत की बात नहीं,!
जिन्हें हम चाहते हैं वो आम !!
हो ही नहीं सकते.!
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने !!
का, शिकवा है खुद के खामोश रह !
जाने का, दीवानगी इस से बढकर !!
और क्या होगी, आज भी इंतजार है तेरे आने का.!