Best Bewafa hindi shayari
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,!
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे!!
याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए!
बनाया है तुझे.!!
हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है,!!
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है!
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,!!
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है!
Bewafa hindi shayari
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं!!
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं!
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी!!
आज वहां पर वीरान हो गए हैं!
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,!
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं!!
नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है,!!
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है,!
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा,!!
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है!
Bewafa hindi shayari
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,!!
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ,!
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ,!!
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ!
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना!!
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना!
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर!!
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना!!
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ!!
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ!
वक्त नही बदलता अपनो के साथ!!
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ!