251+ Best Bewafa hindi shayari | टूटे हुए दिलों के लिए बेवफा शायरी

Bewafa hindi shayari for instagram

मोहब्बत की गवाही अपने होने !!
की ख़बर ले जा, जिधर वो शख़्स !
रहता है मुझे ऐ दिल उधर ले जा.!!

क्यों कोई अच्छा लगने लगता है
आहिस्ता आहिस्ता, खुमार इश्क
का चढ़ता है क्यों आहिस्ता आहिस्ता,
सफर में ज़िन्दगी के लोग तो बहुत मिलते,
दिल में बस जाता कोई शख्स क्यों अहिस्ता आहिस्ता.

उन्होंने अपना कभी बनाया ही नहीं, !!
झूठा ही सही प्यार दिखाया ही नहीं, !
गलतियां अपनी हम मान भी जाते, !!
पर क्या करें कसूर हमारा हमें बताया ही नहीं.!

Bewafa hindi shayari

हर प्यार में एक एहसास होता है,!
हर काम का एक अंदाज होता है, !!
जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर,!
हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है.!!

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,!!
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,!
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही !!

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।

Bewafa hindi shayari

ख्वाबो को देख कर ख्याल बदल जाते है,!!
होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है!
हम उनकी तारीफ क्या करे,!!
जिनकी चेहरे देख कर हमारी सारी!
खुशिया वापस आ जाती ह!!

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल !!
के धड़कन बढ़ाने के लिए,अब तो !
हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने lagi. !!

चाँद की रोशनी में भी,!
ना जाने कैसा सुरूर होते है !!
हम जिसे भी चाहते है,!
वो अक्सर हमसे दूर होता है !!

धड़कनों को थाम कर रखना!
क्यूंकि अगर हम पास आ गए!!
तो तुम खुद को भुला दोगे!

Leave a Comment