251+ Best Bewafa hindi shayari | टूटे हुए दिलों के लिए बेवफा शायरी

Bewafa hindi shayari for whatsapp

जो खोने से डरता है,
लेकिन एक दिन वह खो जाएगा |
मैंने उसे खोते हुए भी देखा ,
जिससे मैं हारने के डर से रोने लगा ||

उस आदमी की चिंता मत करो ,
जिसने तुम्हें बीच में अकेला छोड़ दिया |
क्योंकि वह कभी तुम्हारे साथ नहीं रहा ||

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता ,
इश्क में मरीज को आराम नहीं आता |
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ,
ये सोच तो लिया होता के , टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ||

Bewafa hindi shayari

तेरी बेवफाई के बारे मैं बहुत सुना था ,
फिर भी तेरे से दिल लगा बैठे |
भूल हमारी थी, उससे चाहत लगा बैठे |
जो बेवफा से वफ़ा की उम्मीद कर बैठे ||

तेरी बेरुखी देख कर दिल करता है तुजसे बहुत दूर चला जाऊँ ,
आसमान के इन तारो मे कही खो जाऊँ |
मेरे प्यार की कदर नहीं है उस पत्थर दिल को ,
हमारी वफाओं को याद करके रोयेगी ||

इसे भी पढ़ें :-Best Painful Quotes In Hindi 

उस बेवफा ने मेरे प्यार के बदले मुझे दुःख ही दिया बस ,
तुझे दुःख दूं ये कभी नहीं होगा क्यूंकि हमें बेवफा लोगों से भी नफरत नहीं आती है |
उनसे वफ़ा के बदले हमें कुछ न मिला ,
मगर उनकी बेवफाई ने हमें ग़मों का समंदर मिल गया ||

Bewafa hindi shayari

रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर ,
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया ||

तुझको मिल जायेगा बेहतर मुझसे,!!
मुझको मिल जायेगा बेहतर तुझसे,!
फिर भी दिल में एक ख्याल आता हैं,!!
जानी तू जो मिल जाए तो बेहतर हैं सबसे.!

नशा था उनके प्यार का जिसमें हम!!
खो गए, उन्हें भी पता नहीं चला कि !
कब हम उनके हो गए.!!

हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो, !
हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त !!
गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो, !
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो.!!

Leave a Comment