Bewafa hindi shayari for sad status
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी ,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी |
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने ,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी ||
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो ,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो ||
आप की याद आती रही रात भर ,
चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर ||
Bewafa hindi shayari
आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो ,
नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है ||
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो ,
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो ||
इसे भी पढ़ें :-Best sad love status in hindi
हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देखकर ,
और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर ||
Bewafa hindi shayari
रुशवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को ,
ए दुनिया वालो मेहबूब तुम्हारा बेवफा है ,
तो इश्क़ का क्या गुनाह ||
मोहब्बत सच में बहुत ही असाधारण होती है ,
रात की शुरुआत में ही प्यार सोता नहीं था |
और अब जब वह चला गया है ,
तब भी वह रात को सो नहीं पाता है ||
इंतज़ार तो दिल से प्यार करने वाले भी कर सकते हैं ,
प्यार करने वाले लोग सब कुछ पसंद करते हैं ,
मुझे उसकी लापरवाही पसंद नहीं है ||
क्या तुम अभी भी उससे प्यार करती हो ?
मुझे नहीं पता कि मैं अभी तक उससे प्यार करता हूं ,
लेकिन उसे प्यार करने के बाद मैं किसी और से प्यार नहीं कर सका ||