251+ Best Bewafa hindi shayari | टूटे हुए दिलों के लिए बेवफा शायरी

Bewafa hindi shayari for love

संदेश में नहीं बल्कि स्थिति के साथ ,
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितना नाराज है ,
वह इसे हर दिन याद करता है ||

मैं भूल जाऊंगा कि आप खुद को बेवफा भूल गए हैं ,
लेकिन मैं आपको दुनिया के सामने बेवफा कहकर बदनाम नहीं करूंगा ||

समझ लीजिए कि जो आपके जरा-से इल्जाम पर आंसू
बहाता है , वह आपको सबसे ज्यादा प्यार करता है ||

Bewafa hindi shayari

जो खोने से डरता है ,
लेकिन एक दिन वह खो जाएगा |
मैंने उसे खोते हुए भी देखा ,
जिससे मैं हारने के डर से रोने लगा ||

इंतज़ार तो दिल से प्यार करने वाले भी कर सकते हैं ,
प्यार करने वाले लोग सब कुछ पसंद करते हैं |
मुझे उसकी लापरवाही पसंद नहीं है ||

इसे भी पढ़ें :-Gam Bhari Shayari in hindi 

मोहब्बत सच में बहुत ही असाधारण होती है ,
रात की शुरुआत में ही प्यार सोता नहीं था |
और अब जब वह चला गया है ,
तब भी वह रात को सो नहीं पाता है ||

Bewafa hindi shayari

दिल.मारने.वाले आंखों से रोते नहीं हैं ,
जो अपने नहीं बने हैं वो किसी के नहीं बने हैं |
वक्त हमेशा हमें सिखाता है कि सपने टूटे हैं ,
लेकिन पूरे नहीं होते ||

फूल के साथ कांटे भी नसीब होता है ,
ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है |
मज़बूरी ही ले डूबती है हर आशिक़ को ,
वार्ना ख़ुशी से बेवफा कौन होता है ||
अचानक से क्यों चोट-ए-बेवफ़ाई दे दी पगली ,
दिल तो पहले से ही झूठे वादों से काफ़ी ख़ुश था ||

बेवफा वक़्त था , तुम थे , या मुकद्दर था मेरा ,
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ||

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो ,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो ||

Leave a Comment