Beautiful face shayari in hindi
न देखना कभी आईना भूल कर देखो !!
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा !!
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन !!
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है !!
Beautiful shayari in Hindi for love
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले !!
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर !!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!
Beautiful shayari in Hindi for love
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में !!
बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया !!
तेरी तारीफ में कुछ लब्ज कम पड़ गए शायद !!
वरना हम भी किसी ग़ालिब से कम ना थे !!
Beautiful shayari in Hindi for love
बड़ी खूबसूरत नाज़ुक से हैं उनके ये होठ !!
की मानो पंखुड़ी हो इक गुलाब सी !!
आइने में क्या चीज़ अभी देख रहे थे !!
फिर कहते हो खुदा की कुदरत नहीं देखी !!
Beautiful shayari in Hindi for love
हुस्न वालो को संवरने की जरुरत क्या है !!
वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते हैं !!
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो !!
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है !!
Beautiful shayari in Hindi for love
हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत !!
वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी !!
बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ !!
आपको देखा और छुआ तो ख्वाहिशे पूरी हुयी !!
इसे भी पढ़ें :-