150+ Best Beautiful shayari in Hindi for love | ब्यूटीफुल शायरी इन हिंदी

Beautiful Shayari in Hindi on Life

उनके चेहरे की चमक इतनी है कि हर !!
किसी की सूरत उनके सामने फीकी है !!

उनकी बातों का अजी क्या कहिये अल्फ़ाज़ !!
फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं !!

आँसू बहाने से कोई अपना नहीं होता !!
जो दिल से प्यार करते है वो रोने ही नहीं देते !!

उम्र गुज़र गई पर कोई तुम सा नहीं मिला !!
लोग यूँ ही कहते हैं कि खोजने से खुदा भी मिलता है !!

Beautiful shayari in Hindi for love

कहाँ तक लिखूं एक ताज़ा शायरी आपके लिए !!
आपके हुस्न में तो रोज एक नयी बात हुआ करती है !!

लफ्ज़ क्या बयां करेंगे खूबसूरती उनकी !!
जिनके ज़िक्र से ही खूबसूरती बयां हो जाए !!

Beautiful shayari in Hindi for love

नज़रों की नज़ाकत के क्या कहने जनाब !!
उनका गुस्से से देखना भी शहद लगता है !!

क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार !!
अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर !!

Beautiful shayari in Hindi for love

मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँ !!
इस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम !!

और भी इस जहां में आएंगे आशिक कितने !!
उनकी आंखों को तुमको देखने की हसरत रहे !!

हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है !!
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं !!

उसके हुस्न से मिली है मेरे इश्क को ये शौहरत !!
मुझे जानता ही कौन था तेरी आशिक़ी से पहले !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best 2 Line Love Shayari in Hindi
  2. Best Deep Love Quotes Malayalam in 2023

Leave a Comment