150+ Best Beautiful shayari in Hindi for love | ब्यूटीफुल शायरी इन हिंदी

2 line beautiful shayari in hindi

हुस्न वालों को संवरने की ज़रूरत क्या है !!
वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते है !!

तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा !!
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ !!

उनके चेहरे की चमक इतनी है !!
कि हर किसी की सूरत उनके सामने फीकी है !!

अपनी हसीन सूरत को पर्दे में छुपा लिया करो !!
हम गुस्ताख़ लोग है नज़रों से चूम लिया करते है !!

Beautiful shayari in Hindi for love

ये आंखे नही तुम्हारी 2 धारी तलवार है !!
जो भी रुकता है इन पर मर के ही निकलता है !!

सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था हमने !!
किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और बढ़ जाएगा !!

तू ज़रा सी कम खूबसूरत होती !!
तो भी बहुत खूबसूरत होती !!

अर्ज किया है सुंदरता की तुम मुहूर्त हो !!
मेरे दिल में बसी तेरी प्यारी सी सूरत हो !!

Beautiful shayari in Hindi for love

इन आँखों को जब-जब उनके !!
चेहरे का दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो मेरा त्योहार हो जाता है !!

मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल !!
दूँ इस सारे जहां में बेमिसाल हो तुम !!

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की !!
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी !!

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर !!
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Whatsapp status in hindi
  2. Best Attitude Status for Fb in hindi

Leave a Comment