150+ Best Beautiful shayari in Hindi for love | ब्यूटीफुल शायरी इन हिंदी

4 line shayari for beautiful girl

ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर !!
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के
कितनी हसीन हों तुम !!

प्यार जितना खूबसूरत होता है !!
उससे भी ज्यादा खूबसूरत हो आप !!
प्यार अगर जिंदगी है तो मेरी जिंदगी हो आप !!

तेरे होठों में भी क्या खूब नशा है !!
ए सनम लगता है !!
तेरे झूठे पानी से ही शराब बनती है !!

Beautiful shayari in Hindi for love

ये ना पूछना की क्या हम दीवाने है तुम्हारे !!
बस ये जान लो तुम अपनी हर अदा से !!
हमारा दिल चुराएं बैठे हो !!

तलब उठती है बार-बार तेरे दीदार की !!
ना जाने देखते-देखते कब तुम लत बन गये !!

ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले !!
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर !!

Beautiful shayari in Hindi for love

रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए !!
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है.!!

रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए !!
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है !!

होश-ए-हवास पे काबू तो कर लिया मैंने !!
उन्हें देख के फिर होश खो गए तो क्या होगा !!

उसके हुस्न से मिली है मेरे इश्क को ये शौहर !!
मुझे जानता ही कौन था तेरी आशिक़ी से पहले !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Heart touching love shayari in hindi 
  2. Best True Love Quotes in Kannada in 2023

Leave a Comment