love shayari in hindi sad
सदियों तक इस जमीं पे तेरी कयामत रहे !!
बिल्कुल चांद की तरह है !!
नूर भी गुरुर भी दूर भी !!
इन आँखों को जब-जब उनके !!
चेहरे का दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो मेरा त्योहार हो जाता है !!
इस डर से कभी गौर से देखा !!
नहीं तुझको कहते हैं कि लग !!
जाती है अपनों की नज़र भी !!
Beautiful shayari in Hindi for love
मस्त नज़रों से देख लेना था अगर तमन्ना थी !!
आज़माने की हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते !!
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की !!
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत !!
में यार अल्फ़ाज़ कम पड़ रहे हैं !!
तेरी मासूमियत देखकर !!
बड़ी खुबसूरत हो तुम !!
देख कर फ़िदा हो उठे !!
ऐसी सूरत हो तुम !!
Beautiful shayari in Hindi for love
इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो !!
इतना क़ातिल कैसे शर्मा लेते हो !!
कितनी आसानी से जान ले लेते हो !!
आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई !!
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई !!
हमने गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई !!
मासूम सी सूरत तेरी !!
दिल में उतर जाती है !!
भूल जाऊं कैसे मैं तुझे !!
तू मुझे हर जगह नजर आती है !!
देख के तेरी ये तस्वीर हो गए हम खामोश !!
चाँद ऊपर से चीला के बोला !!
थम जा वरना हो जायेगा बेहोश !!
इसे भी पढ़ें :-