150+ Best Beautiful shayari in Hindi for love | ब्यूटीफुल शायरी इन हिंदी

love shayari in hindi

चेहरा उसका रूहानी है !!
लगता जैसे कोई कहानी है !!
ना बीते उन लफ्जो कि एक !!
प्यारी सी वो लड़की दीवानी हैं !!

कभी चांद को देखु !!
कभी देखु चेहरा तेरा !!
दोनों ही बहुत खूबसूरत है !!
अब तारीफ़ करूँ तो किसकी !!

तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है !!
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है !!
खूबसूरती की इंतेहा है तू !!
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है !!

Beautiful shayari in Hindi for love

इन आँखों को जब जब उनका !!
दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए !!
त्यौहार हो जाता है !!

उनकी एक मुस्कराहट ने !!
हमारे होश उड़ा दिए !!
हम होश में आ ही रहे थे !!
की वो फिर मुस्कुरा दिए !!

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज्यादा तुझे !!
छुपकर देखना अच्छा लगता है !!

Beautiful shayari in Hindi for love

बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो !!
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे !!
सर से पाँव तक शराब जैसी हो !!

आपकी खुसबू से छा गयी हैं बहारें !!
आपके साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नज़ारे !!
कि छुप-छुप के चाँद भी आप ही को निहारे !!

बड़ी खुबसूरत हो तुम !!
देख कर फ़िदा हो उठे !!
ऐसी सूरत हो तुम !!

इन आँखो को जब-जब उनका दीदार हो जाता है !!
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है !!
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है !!

कभी हमारी आँखो से आकर पूछो !!
कितने लाजवाब हो तुम !!
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Political shayari in Hindi
  2. Best Ghamand shayari in hindi

Leave a Comment