151+ Best Barish Shayari in hindi | बारिश शायरी हिंदी में

Barish shayari romantic

दिल की बात समझते नहीं !!
खुद को समझदार कहते हो !!

हमें बहुत सारे लोग जानते हैं !!
लेकिन कोई-कोई हीं हमें समझता है !!

Barish Shayari in hindi

हैं इस हवा में क्या क्या बरसात की बहारें !!
सब्ज़ों की लहलहाहट बाग़ात की बहारें !!

ज़रा ठहरो बारिश थम जाये !!
तो फिर चले जाना !!
किसी का तुझ को छू लेना !!
मुझे अच्छा नहीं लगता !!

Barish Shayari in hindi

तुमको बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम !!
तुमको हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम !!
तुमको बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम !!
तुमको सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम !!

सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में !!
ज्यादा भीगना मत !!
अगर धूल गई सारी ग़लतफहमियां !!
तो फिर बहुत याद आएंगे हम !!

कभी जी भर के बरसना !!
कभी बूंद बूंद के लिए तरसाना !!
ए बारिश तेरी आदतें !!
मेरे यार जैसी हैं !!

Barish Shayari in hindi

काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो !!
मेरी जिंदगी से !!
कि मैं बारिश में भी रोऊँ और !!
वो मेरे आँसू पढ़ ले !!

बारिश में आज भीग जाने दो !!
बूंदों को आज बरस जाने दो !!
न रोको यूँ खुद को आज !!
भीग जाने दो इस दिल को आज !!

Barish Shayari in hindi

एक तो ये रात उफ़ ये बरसात !!
इक तो साथ नही तेरा उफ़ ये दर्द बेहिसाब !!
कितनी अजीब सी है बात !!
मेरे ही बस में नही मेरे ये हालात !!

कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है !!
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है !!
तेरी याद कुछ इस तरह आती है !!
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Gangster shayari in hindi
  2. Best Instagram sad shayari

Leave a Comment