151+ Best Barish Shayari in hindi | बारिश शायरी हिंदी में

Shayari on barish in hindi

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने !!
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है !!

ये बरसात की बुंदे बहुत कुछ कह जाती है !!
पल दो पल मे ये बंद भी हो जाती है !!

कभी मेरी उलझनों के हल दे जाती है !!
दिल में सुकून भर जाती है ये बरसात ही तो है !!

बरसात का भी मौसम होता है !!
बेमौसम यह भी अच्छी नही लगती !!

Barish Shayari in hindi

बरसात हुई और चुपके से कानो में कह गयी !!
गर्मी किसी की भी हो हमेशा नही रहती !!

अब ना तुम साथ हो बस एक यादों की बरसात हो !!
जो बस भिगाये ये मनन मेरा चाहे शाम हो या सवेरा !!

ये बरसात की बूंदे तुम्हे भी तो भिगाती होंगी !!
फिर शायद याद तुम्हे भी मेरी आती होंगी !!

जो मुझे नहीं समझ सकता है !!
उसे हक़ है कि मुझे गलत समझे !!

Barish Shayari in hindi

बरसात भी अब साहूकार सी हुई !!
जब देखो तब आसूंओं से ब्याज लेती है !!

खुद को समझना भी कई !!
बार बहुत कठिन हो जाता है !!

अच्छी आपसी समझ हीं किसी !!
मजबूत रिश्ते का आधार होती है !!

इस बरसात में हम भीग जायेंगे !!
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे !!
अगर दिल करे मिलने को तो याद !!
करना बरसात बनकर बरस जायेंगे !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Motivational status in hindi 
  2. Best Milad un nabi shayari in hindi 

Leave a Comment