150+ Best Attitude couple quotes in hindi | ऐटिट्यूड कपल कोट्स

Sad love quotes in hindi

हर दर्द का दवा नहीं मिलता !!
उसके जैसे दूसरा कोई और नहीं मिलता !!
अब हम अपना टूटा हुआ दिल ले के कहाँ जाये !!
इस दुनियां में कोई किसी से बिना मतलब के नहीं मिलता !!

तू चाहे लब से कुछ बोल ना बोल !!
मैं तेरी ख़ामोशी में छुपे लफ्जों को सुन सकता हूँ !!

आजकल का इश्क़ झूट है !!
इसीलिए तो बिकाऊ है !!

आवारगी नहीं इश्क़ है !!
इसीलिए किसी ना किसी चीज के बहाने !!
उसके गली से एक बार जरूर गुज़रते है !!

Attitude couple quotes in hindi

दिक्कत इतनी सी हुई की !!
जिनकी हमने कदर की !!
उन्होंने हमारी कभी कदर की ही नहीं !!

जब से इश्क़ का मतलब समझ आया है !!
तब से हम सिर्फ अपने आप से ही इश्क़ करते है !!

वो साथ नहीं है, लेकिन उसकी खुशबू !!
आज भी मेरे जहनों में कैद है !!
ना जाने क्या बात है उसका अहसास !!
आज भी मेरे लिए खास है !!

Attitude couple quotes in hindi

जब बात वफ़ा की होती है !!
एक शख्स है जिसे मैंने आँखे छुपाते देखा है !!

तुम हंसने की बात करते हो !!
अब तो मुस्कुराऊँ भी तो आन्सू निकलते हैं !!

Attitude couple quotes in hindi

मेरे सच का हिसाब नहीं था कोई !!
पर तेरे झूठ के आगे फ़िका पड़ गया !!

धड़कन ये हमेशा कहता था कि अपनी सुन !!
पर मैं कम्बख्त तेरी सुनता रहा !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Farz shayari in Hindi
  2. Best Free fire shayari in Hindi

Leave a Comment