Cute love status
जी चाहता कि दुनिया की सारी फ़िक्र भुला कर !!
अपने दिल की बात कहूँ तुझे अपने पास बैठा कर !!
कोई पागल भी इतना पागल नहीं होता !!
जितना पागल हूँ मैं तेरे प्यार में !!
माना की हर दिन हम अपने प्यार का इज़हार नहीं करते !!
पर सच कहते है जान से भी ज्यादा तुझे प्यार करते है !!
आप बिना कहे मेरी हर बात पढ़ लेते हो !!
जो शायद मुझे भी पता नहीं होती !!
Attitude couple quotes in hindi
जब हम पहली बार मिले तो मैंने सोचा था कि !!
आप सिर्फ मेरे लिए बने है और देखो !!
यह विचार आज सच हो गया !!
मेरी खुशी आपसे शुरू होती है और आप पर ही ख़त्म !!
अच्छा लगता हैं लेना तेरा नाम मेरे नाम के साथ !!
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ !!
तेरे बिन अब जिया न जाए !!
अब तू ही है एक सहारा मेरा !!
Attitude couple quotes in hindi
ऐसे क्यों खफ़ा हो जाते हो बार बार !!
तन्हा दिल है क्या जो खफ़ा कर देताहै तुम्हे हर बार !!
कहते हो मुझे अक्सर याद करते हो !!
पर जब रुस्वाई कि बात आई तो कहाँ थे !!
क्या हुआ तुझे जो मुझसे ख़फ़ा हो गया !!
तुझे चाहने कि ज़िद अभी कम नहीं हुई !!
मेरी परछाई बनके मुझे सताने लगते हो !!
कोई आत्मा हो क्या जो रोज़ मुझे डराने लगते हो !!
इसे भी पढ़ें : –