Romantic love status in hindi
तुझ संग आशिकी का सबक न जाने कैसा है !!
आशिक भी हूँ और आशिकी का पता हि नहीं !!
धीमे धीमे मेरे दिल में समा रही है तू !!
अपनी कम मेरी ज्यादा हो रही है तू !!
आंसुओं की बारिश में भीग जाऊंगा मैं !!
घर तू नहीं आई तो लाश बन जाऊंगा मैं !!
तू मुझे भी पराई सी लगने लगी है !!
मैं तो तेरे लिए था पराया !!
अब तू भी मेरे लिए पराई होने लगी है !!
Attitude couple quotes in hindi
तू अफ़वाह जैसी हो गई है !!
तुझको जानने की ललक भी होती है !!
और संदेह भी !!
धड़कन ये हमेशा कहता था कि अपनी सुन !!
पर मैं कम्बख्त तेरी सुनता रहा !!
इरादा इतना था कि तुझे अपना बना लूं !!
तू तो आदत ही बन गई मेरी !!
मेरे सच का हिसाब नहीं था कोई !!
पर तेरे झूठ के आगे फ़िका पड़ गया !!
Attitude couple quotes in hindi
बाज़ारो में शोर कम है, महफ़िलो में ज्यादा !!
और हम तुम में हैं पूरा, तुम हो मुझसे अधूरा !!
आज एक दिन और बीत गया हमारी महफ़िल में आने का !!
अब तुम्हारे आने कि आस और कितनी करूं !!
मोहब्बत है तो इज़हार भी करो वरना !!
एक और मोहब्बत ज़ाया हो जाएगी !!
हर सुबह तेरी याद सताती है !!
तेरे दिल में मेरी याद रह जाती है !!
तू हि तो नहीं है अब ज़िन्दगी में एक !!
तेरी कमी ही खल जाती है !!
इसे भी पढ़ें : –