251+ Best attitude captions for instagram in hindi | एटीट्यूड कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम ईन हिंदी

whatsapp status attitude

मत सिखाओ बदमाशी का कानून हमे!
अगर हमने सराफत छोड़ दी!!
तो तुम वकील ढूंढते रह जाओगे!!

दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है!!
हम तो किसी को मुँह नही लगाते!
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी!!
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते!

बातें तो बहुत है, एक लिखूं !
या अनगिनत लिखूं , समझ !!
नहीं आता बस हिसाब लिखूं!
या एक किताब लिखूं !!

attitude captions for instagram in hindi

अक्सर कुछ खामियों की वजह !!
से लोग कई खाशियत भूला देते है!
परायों की क्या बाते करें अक्सर!!
अपने भी बिना बात रुला देते है!
शायद इसीलिए हम भी आजकल!!
लोगों को देख कर नजर अंदाज कर देते है!

किसी की नज़रों में अच्छी हूँ,!!
किसी की नज़रों में बुरी हूँ!
जो जैसा है!!
उसकी नज़रों में मैं वैसी हूँ!

मे Single इस लिए नहीं हूँ,!!
मुझे कोई मिला नहीं,!
मे Single इस लिए हूँ,!!
की मुझे किसी के दिल के!
साथ खेलना नहीं आता!!

attitude captions for instagram in hindi

एक अजीब सा रिश्ता है,!!
मेरे और ख्वाहिशों के दरम्यां!
वो मुझे जीने नहीं देती!!
और मै उन्हें मरने नहीं देती!!

हर किसी के जवाब में,!!
मुस्कुराना ही बेहतर है,!
क्युकी हर किसी को तो!!
थपड तो मार नहीं सकते!

जिंदगी में खुश रहने के दो तरीके है !!
चीजों का इस्तेमाल करे लोगो का नहीं,!!
लोगो से प्यार करे चीजों से नहीं!!

attitude captions for instagram in hindi

सबके दिलों में धडकना जरूरी!
नहीं होता साहब,!!
कुछ लोगो की आँखों में खटकने !
का एक अलग ही मजा है!!

में किसी का भी कर्जा नहीं रखती हूँ,!!
एक सुनती हूँ,!!
तो दूसरा सुना देती हूँ!

गली में घूमती हर लड़की तुम्हारे बाप की!!
जागीर नहीं, तो! अपनी औकात में रहना!
और जितना मुँह दूसरों की बहनों!! पर चलाते!
हो जरा वही दो शब्द अपनी बेहेन से जा के! कहना!!

Leave a Comment