121+ Best April Fools’ Day Jokes in hindi | बेस्ट अप्रैल फूल डे जोक्स

April fools pranks to do at home

हमने भी किसी से प्यार किया था !!
उसकी याद में दिल बेक़रार किया था !!
डर-डर के एक दिन इज़हार किया था !!
वो पगली कह गई भैया मैंने तो मज़ाक किया था !!
ओये’अप्रेल फूल मुबारक हो !!

यदि आप पहली अप्रेल को मूर्ख बने तो एक ही दिन के लिए मूर्ख बनोगे !!
परन्तु यदि आप चुनाव वाले दिन को मूर्ख बने तो अगले पांच साल मूर्ख बने रहोगे !!
अपना कीमती वोट दे कर समझदार बनें !!
शुभ अप्रेल फूल !!

इलेक्शन कमिशन ने इस बार हद कर दी !!
लीडर्स को पूरा मौका दे दिया कि !!
वो इलेक्शन के बाद सब मतदाताओं को !!
ठेंगा दिखा कर अप्रेल फूल बोल सकते हैं !!
अप्रेल फूल मुबारक !!

April Fools’ Day Jokes in hindi

जब तुम इस दुनियां से जाओगे !!
दूर कहीं एक नया जन्म पाओगे !!
इस बार गलती से जो हुआ सो हुआ !!
मुझे यकीन है अगली बार लंबी पूंछ के साथ आओगे !!
अप्रेल फूल मुबारक !!

तू सवाल नहीं तू पहेली है !!
मेरी मंज़िल तू नहीं तेरी सहेली है !!
अप्रेल फूल मुबारक !!

रंगीन हो तुम रंगों से भी ज्यादा !!
खूबसूरत हो तुम ख़ूबसूरती से भी ज्यादा !!
अगर ऐसा सोचते हो तो !!
फूल हो तुम सब से ज्यादा !!
अप्रेल फूल मुबारक !!

April Fools’ Day Jokes in hindi

सीने में दिल. दिल में दर्द !!
दर्द में यक़ीन. यक़ीन में ख्याल !!
ख्याल में ख्वाब. ख्वाब में तस्वीर !!
और तस्वीर में सिर्फ आप।
अरे इतना डरावना ख्वाब बाप रे बाप !!
अप्रेल फूल मुबारक !!

गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है !!
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है !!
जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है !!
अप्रैल का फूल फोन में संदेश पढ़ रहा है !!

April Fools’ Day Jokes in hindi

मेरे जैसा दोस्त किसी के पास हो !!
तो हर दिन आइस की तरह कूल ही है !!
और आपके जैसा दोस्त किसी के पास हो !!
तो उसका हर दिन अप्रैल फूल ही है !!

काश कोई मूर्खो की प्रतियोगिता होती !!
तो पहला इनाम आपको ही जाता !!
और जैसे ही आप इनाम लेने स्टेज पे जाते !!
तो चीफ गेस्ट आपको सूंघ कर ही मर जाता !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Heart touching love shayari in hindi
  2. Best Painful Love Failure Quotes in Tamil 2023

Leave a Comment