Badalte log quotes in hindi
तन्हा था दुनिया की भीड़ में !!
सोचा कोई नहीं मेरी तकदीर में !!
एक दिन आप ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया !!
तो लगा कुछ तो खास था हाथों की लकीर में !!
तुझे मिला नहीं हमसा कोई !!
हमें मिला नहीं तुझसा कोई !!
ये तो किस्मत की बात है !!
की हमारी नजर में इस कदर बसा नहीं कोई !!
अपने गमो की यूं नुमाइश ना कर !!
अपने नसीब की यूं अजमाइस ना कर !!
जो तेरा है तेरे दर पर खुद आएगा !!
रोज उसको पाने की ख्वाहिश ना कर !!
Badalte Rishte Shayari in Hindi
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर !!
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर !!
जो होना है वो हो कर रहेगा !!
तू फिकर में अपनी हसी बरबाद ना कर !!
तकदीर का रंग कितना अजीब है !!
अंजाना रिश्ता है फिर भी करीब है !!
हर किसी को दोस्त जैसा नहीं मिलता है !!
मुझे आप मिले ये मेरा नसीब है !!
तुमने ना सुनी धड़कन हमारी !!
पर हमने महसूस की सांसे तुम्हारी !!
इतनी दूर होकर भी करीब हो !!
आप शायद यही है खुश नसीबी हमारी !!
Badalte Rishte Shayari in Hindi
रिश्तों को तो बेवजह नाम रखा है !!
निभाने वाले तो बिना किसी रिश्तों !!
के भी रिश्ते निभा जाते है !!
बहुत समझदार हो गए हैं !!
लोग रिश्ते वही तक रखते है !!
जहां तक जरूरत होती है !!
Badalte Rishte Shayari in Hindi
रिश्ते उन्हीं से निभाओ जो !!
निभाने की ओकात रखते हो !!
क्यूंकि जरूरी तो नहीं कि !!
हर दिल काबिल-ए-वफा हो !!
मुलाकातें जरूरी हैं !!
अगर रिश्ते निभाने हैं !!
लगाकर भूल जाने से तो !!
पौधे भी सूख जाते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-