351+ Best Badalte Rishte Shayari in Hindi | बेस्ट बदलते रिश्ते शायरी ईन हिंदी

Badalte rishte quotes in hindi

सारे सपने कहीं खो गए हैं !!
हम क्या से क्या हो गए !!
दिल से तनहाई का दर्द जीता !!
क्या कहे हम पे क्या ना बीता !!
तुम ना आए मगर जो गए हैं !!
हम क्या से क्या हो गए !!

करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे !!
दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे !!
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमिया इतनी कि
टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें !!

हम आपके प्यार में कुछ कर न !!
जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें !!
भूलना मुमकिन नहीं है आपको !!
मरने से पहले कही मर ना जायें !!

Badalte Rishte Shayari in Hindi 

हमारी गलतियों से टूट ना जाना !!
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना !!
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है !!
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना !!

अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है !!
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर !!
लगाया है आजमा के देख लेना एक बार !!
इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत पहले सिलवाया है !!

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात !!
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार सजा है !!
दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है मुबारक हो !!
मुबारक हो मेरे प्यारे यार !!

Badalte Rishte Shayari in Hindi 

ज़िंदगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी !!
दोस्तो के लिए हाज़िर है जान हमारी !!
आंखो मैं हमारी आंसू है तो क्या !!
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी !!

मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है !!
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है !!
जिस प्यार को देख कर जलते हैं ये दुनियां वाले !!
तेरे से मुहब्बत करने की बस वो एक अदा मांगी ह !!

Badalte Rishte Shayari in Hindi 

रिश्तों की डोर बहुत नाज़ुक होती है !!
ज़रा-सी असावधानी से बहक जाती है !!
रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है !!
एक पल की सावधानी से चहक जाती है !!

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है !!
बातें करने का अंदाज हुआ करता है !!
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती !!
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Mehndi Shayari in Hindi 
  2. Best Zindagi sad shayari in hindi with image

Leave a Comment