300+ Best Alvida quotes in hindi | बेस्ट अलविदा कोट्स ईन हिंदी

Alvida poetry for friends

लिपट कर सीने से कह रही थीं वो आखिरी शामें !
अलविदा कहने से पहले जालिम गले तो लगा लेते !!

ये वक्त भी बड़ा चालक है, जो मुझसे आज जीत गया !!
अलविदा कहने के नाम पर वो मेरा बटुआ मुझसे लूट गया !!

अलविदा दोस्त चाहे तुम्हें में बोल चला हूँ !!
पर दिल अपना तेरे पास ही छोड़ चला हूँ !!

मैंने उन्हें खुदा कह दिया !!
उन्होंने मुझे अलविदा कह दिया !!

Alvida quotes in hindi

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें रूक जाने के लिए !!
सिर्फ एक बार मिलो दिल को समझाने के लिए !!

उस इंसान से पूछो की मजबूरी क्या होती है !!
जो किसी का हो भी नहीं सकता !!
और किसी को खो भी नहीं सकता !!

वो शख्स भी ढलती !!
शाम की तरह निकला !!
सुबह होते ही अलविदा कह चला !!

Alvida quotes in hindi

अलविदा कह दिया उन्हे !!
जिनसे कभी जुदा होने के !!
बारे मे सोचा भी नही था !!

क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो !!
चाह के फूलों का खिलना हो न हो !!
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !!

जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं !!
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं !!
इसलिए तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है !!

अजीब यादें हैं तेरे इश्क की !!
जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं !!
अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best April Fools’ Day Jokes in hindi
  2. Best Dard Ehsaas Shayari In Hindi

Leave a Comment