300+ Best Alvida quotes in hindi | बेस्ट अलविदा कोट्स ईन हिंदी

Alvida shayari for girlfriend

अजीब यादें हैं तेरे इश्क की !!
जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं !!
अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं !!

जरा सी दुरी बना लेना नाराज हो जाओ !!
मुझसे तो लगे तो खामोश हो जाना मगर !!
अलविदा न कह देना !!

बिछड़ते वक्त जिसने अलविदा कहना भी मुनासिब ना !!
समजा। दिल तैयार हो गया हे उसे अलविदा कहने को !!
मेरा प्यार जबसे मेरे दिल से फरार हो गया हे !!

Alvida quotes in hindi

जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं !!
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं !!
इसलिए, तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है !!

आंखों से बहते आंसुओं को तुम रोक लेना !!
जनाज़े में जा रही
मेरी लाश को खुशी से अलविदा कहना !!

अब मैं इस दर्द और गम के माहौल में !!
जी नहीं पा रहा हूँअलविदा दोस्तों फिर !!
मिलेंगे अब मैंदुनिया छोड़ जा रहा हूँ !!

Alvida quotes in hindi

दोस्तों ज़िंदगी का सफरखत्म होने पे !!
आया है इसलिए मैंने आप सबको !!
अलविदा कहने को बुलाया है !!

दोस्त मैं तुमसे अलविदा कहने आया हूँ !!
जा रहा हूँ अकेला ही मंज़िल की तरफ !!
तुमसे जाने की इजाज़त लेने आया हूँ !!

वो हमें छोड़ कर क्या चले !!
ख्वाबों का आशियाना टूट गया !!
बड़ी जालिम थी वो रात जब !!
वो अलविदा कहकर जाना भूल गया !!

अजीब था उनका अलविदा कहना !!
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं !!
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में, की लुटा !!
कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Mehndi Shayari in Hindi
  2. Best Zindagi sad shayari in hindi with image

Leave a Comment