300+ Best Alvida quotes in hindi | बेस्ट अलविदा कोट्स ईन हिंदी

Alvida quotes in hindi urdu

अभी भी कह सकते हो !!
कि इश्क नहीं तुमसे !!
अलविदा वैसे हम भी !!
सुनना नहीं चाहते तुमसे !!

मिले थे किसी मोड़ पर !!
सोचा था कभी होंगे न जुड़ा !!
वक़्त ऐसा आया कि !!
कहना पड़ा अलविदा !!

वो आज भी शामिल है !!
दुआओं में मेरी आदत बनकर !!
बिछड़ते वक्त जिसने अलविदा !!
कहना भी मुनासिब ना समझा !!

Alvida quotes in hindi

सबकुछ जाने देने का नाम ही जिंदगी है !!
पर सबसे ज्यादा तकलीफ तब होती है !!
जब आपको अलविदा कहने का मौका !!
नहीं मिलता है !!

कुछ पल तो ठहर जाओ ना !
या फिर लौट के आओ ना !!
यूँ कहते नहीं अलविदा !!
मुड़ जाओ इधर आओ ना !!

तुम्हें ढूँढ़े मेरी आँखें !!
तुम्हें खोजे मेरी बाहें !!
तुम बिन जिया जाएँ कैसे !!
कैसे जिया जाएँ तुम बिन !!

Alvida quotes in hindi

तेरी मोहब्बत से लेकर !!
तेरे अलविदा कहने तक !!
सिर्फ तुझ को चाहा है !!
तुझसे कुछ नहीं चाहा !!

ये दिल जिस पर मरता है !!
ये दिल जिस पर होता है फिदा !!
अक्सर वही दिल्लगी करके !!
बड़े प्यार से कह देता है अलविदा

लगा जब यूँ कि उकताने लगा है !!
दिल उजालों से उसे महफ़िल से !!
उस की अलविदा’अ कह कर निकल आए !!

जब तुम जाते हो, तो गुलिस्तां के सभी !!
फूल झड़ जाते हैंसंभलकर कहो अलविदा !!
जाते-जाते पेड़ों से क्यों टकरा जाते हो !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Painful alone sad shayari in hindi 
  2. Best Politics shayari in hindi 

Leave a Comment