300+ Best Alvida quotes in hindi | बेस्ट अलविदा कोट्स ईन हिंदी

Alvida quotes in english hindi

माफ करना मुझे दूर तो जाना पड़ेगा !!
पास होकर भी तुम्हे अब भूल जाना पड़ेगा !!

अब हलचल है दिल में नई उम्मीद की तलाश के लिए !!
कहना पड़ेगा अलविदा नई मंजिल की तलाश के लिए !!

Alvida quotes in hindi

क्या कसूर था मेरा जो तुम मुझे तड़पता छोड़ गए !!
साथ जीने मरने का वादा करके अलविदा बोल गए !!

मुझे आया एक ख्वाब और उदास कर छोड़ गया !!
तुम जा रहे हो मुझसे दूर यह दिखा कर तोड़ गया !!

Alvida quotes in hindi

वो मुकम्मल अलविदा नहीं हुआ मुझसे !!
दिल के एक कोने में दाग की तरह रह गया है !!

अलविदा कह कर जाना तो कुछ ऐसे जाना !!
के फिर याद बन मेरे ज़हन में भी ना आना !!

Alvida quotes in hindi

अलविदा भी उसने कुछ इस तरहा किया !!
मेहँदी लगे हाथों से मझे आदाब किया !!

पास थे तो रोने की वजह बनते थे !!
दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें !!

Alvida quotes in hindi

मुझे अच्छी लगी जिंदादिली भरी उसकी अदा !!
चार दिन इश्क़ किया फिर कहा दिया अलविदा !!

कुछ अधूरे किस्सों कोपन्नों में लपेटकर !!
अब जा रहा हूँ ये यादें दिल में समेटकर !!

Alvida quotes in hindi

दिल का चैन चुराकर चल दिए !!
और खुश रहने की दुआ भी दे दिए !!

पास थे, तो रोने की वजह बनते थे !!
दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Political shayari in Hindi
  2. Best Ghamand shayari in hindi

Leave a Comment