Feeling alone status in hindi
जो जख्म दिखते नही हैं !!
वो दुखते बहुत हैं !!
कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था !!
फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नही पड़ता !!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे !!
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ !!
Alone sad status in hindi
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया !!
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही !!
अभी ज़रा वक़्त है,उसको मुझे आज़माने दो !!
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,बस मेरा वक़्त तो आने दो !!
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ !!
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले !!
Alone sad status in hindi
ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर !!
डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते !!
हम जिंदगी में ज़रा मशरूफ क्या हुए !!
लोगो ने तो दिलो से निकाल दिया !!
जिंदगी कब और कैसे बदल रही है !!
सब समझ आ रहा है,पर न कुछ कर पा रहा हु !!
और न ही कुछ कह पा रहा हु !!
लोग कहते है कि त्यौहार फीके हो गए !!
सच यो ये है की व्यवहार फीके हो गए !!
इसे भी पढें :-