Feeling alone in hindi
कुछ अजीब सा रिश्ता है !!
उसके और मेरे दरमियां !!
ना नफरत की वजह मिल रही है !!
ना मोहब्बत का सिला !!
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है !!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है !!
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से !!
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !!
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल !!
जब हम आदतें बदलतें हैं !!
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो !!
Alone sad status in hindi
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने !!
ना अब किसी को खोने का दुःख !!
ना किसी को पाने की चाहत !!
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं !!
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है !!
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है !!
अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं !!
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया !!
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया !!
Alone sad status in hindi
जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं !!
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है !!
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं !!
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने !!
ना अब किसी को खोने का दुःख !!
ना किसी को पाने की चाहत !!
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी !!
पहले पागल किया,फिर पागल कहा !!
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया !!
बारिश के बाद तार पर टंगी !!
आख़री बूंद से पूछना !!
क्या होता है अकेला पन !!
इसे भी पढें :-