Love couple quotes in hindi :-यदि आपके दिल में भी किसी लिए प्यार है और आप अपने प्यार के इजहार करने में करने से डरते या घबराते है, तो यह लव कपल कोट्स आपको बहुत मदद करेंगे आपके प्यार का इजहार करने में जिससे आप प्यार करते हैं । यदि आप अपने प्यार का इजहार उसके सामने नही कर सकते तो हम आपके लिए लाये हैं बहुत सारे लव कोट्स इन हिंदी, Love couple quotes in hindi जिसको आप अपने प्रेमी को भेज कर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं ।
If you also have love for someone in your heart and you are afraid or nervous to express your love, then these love couple quotes will help you a lot to express your love to the one you love. If you cannot express your love in front of him, then we have brought many love quotes in hindi, Love couple quotes in hindi, which you can express your love by sending to your lover.
आज की हमारी इस तजगी भारी पोस्ट में आपको Love couple quotes,Couple love quotes in hindi,True love relationship quotes in hindi,Love captions for couples in hindi,Best love couple quotes hindi,Love couple quotes in hindi,Love quotes in hindi आदि पढने और अपने Friends और पार्टनर के साथ शेयर करने को मिलेंगे ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Love couple quotes
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी !!
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं होगा !!
कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है !!
लेकिन जब साथ देती है तब जिंदगी बदल देती है !!
दिल के रिश्ते बहुत किस्मत से मिलते हैं !!
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !!
Love couple quotes in hindi
ना तो हम तुम्हे कभी खोना चाहते हैं !!
ना ही तेरी याद में कभी रोना चाहते हैं !!
दुआ यही है ईश्वर से की जब तक साँसे हैं !!
हर पल तुम्हारे साथ रहना चाहते है !!
हमने देखा है तुम्हें बहुत गौर से
तुम्हारी आंखें कयामत की अदा रखती है..!!
गुलाबी होंठ रंग तेरा सांवला है
तभी तो यह छोरा तेरे पीछे बावरा है..!!
Love couple quotes in hindi
छोड़ जाने के दौर में प्यार तुमसे सच्चा है
हमने ना सीखा फरेब तभी
तूने मेरी जिंदगी सवारी आओ तुम्हें मैं सवार दूं
दामन में तुम्हारे समा न पाए इतना तुम्हें मैं प्यार दूं
अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम..!!
आई लव यू मेरी जान
तुमसे प्यार था और तुमसे ही रहेगा..!!
इसे भी पढ़ें : –
Couple love quotes in hindi
लम्बी सुहानी रात हो या न हो पहले जैसी
बात हो या न हो
आपसे प्यार हमें हमेशा रहेगा..!!
हम दोनों निभा ही लेंगे रिश्ता यह मोहब्बत का
उसको मुझे गले लगाना पसंद है
और मुझे उसका माथा चूमना..!!
तुम्हारे प्यार के नशे के सामने
बियर का नशा भी फीका है क्या करें जाना
तुम्हारा प्यार करने का तरीका ही इतना तीखा है..!!
Love couple quotes in hindi
काश इस खुशनुमा मौसम में वह मेरे करीब होती
फिर हर सुबह बेईमान और राते बतमीज होती..!!
मोहब्बत में तेरी डूबा हूं इस कदर
जलेबी डूबती है चासनी में जिस कदर..!!
हर चेहरे में तेरा अक्स नजर आता है
क्या कहे तेरे बारे में
तू हर रूप में खूबसूरत नजर आता है !
Love couple quotes in hindi
बिना आहट के इन आंखों से
दिल में उतरते हो तुम
वाह सनम क्या लाजवाब
इश्क करते हो तुम !!
तुम तनहाइयां बक्सों
मुझे वो भी मंजूर है
बस कह देना दिल से दी है !
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर
पगलू तेटी कमी कोई भी पूटी नहीं कर सकता!
तुम्हारी हर सुबह में हो खुशियां भरी,
हर रोज करते हैं हम दुआ यही
गुड मॉर्निंग!
इसे भी पढ़ें : –
True love relationship quotes in hindi
कैसे समझे तुमको
बिल्कुल हो साइंस की chemistry
हम ठहरे हिंदी के बुड़बक
मुश्किल लगती है entry.
काश वो पूछे कि तुम क्या लगते हो मेरे?
मैं गले लगाऊ और कह दूँ सब कुछ’!
हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें
हैप्पी एनिवर्सरी लव!
छोड़ जाने के दौर में प्यार तुमसे सच्चा है !!
हमने ना सीखा फरेब तभी !!
तो दिल आज भी तुम्हारी मोहब्बत में बच्चा है !!
Love couple quotes in hindi
आई लव यू मेरी जान !!
तुमसे प्यार था और तुमसे ही रहेगा !!
तुम्हे क्या जरुरत सजने सवरने की मेरी जान !!
तुम्हारी तो सादगी भी !!
क़यामत की अदा रखती है !!
हम दोनों निभा ही लेंगे रिश्ता यह मोहब्बत का !!
उसको मुझे गले लगाना पसंद है !!
और मुझे उसका माथा चूमना !!
Love couple quotes in hindi
काश इस खुशनुमा मौसम में वह मेरे करीब होती !!
फिर हर सुबह बेईमान और राते बतमीज होती !!
तुम्हारे होठों के पास जो तिल है
उसी ने चुराया मेरा दिल है !
जानलेवा नशा है तेरे हुस्न की अदाओं में
झूमता हूँ जैसे बेखबर फिजाओं में !
सोते जागते ख्वाब बस आते तेरे हैं
कभी देखो गौर से जाना हम सिर्फ तेरे हैं!
इसे भी पढ़ें : –
Love captions for couples in hindi
तुम तनहाइयां बक्सों
मुझे वो भी मंजूर है
बस कह देना दिल से दी है !
काश वो पूछे कि तुम क्या लगते हो मेरे?
मैं गले लगाऊ और कह दूँ सब कुछ’!
हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें
हैप्पी एनिवर्सरी लव!
Love couple quotes in hindi
मेरी जिंदगी का ‘पता’ बहुत खूबसूरत है
क्योंकि, इसमें मेरे साथ हमेशा हो तुम!
आई लव यू!
चॉकलेट तो तुझसे मिलने का
बस एक बहाना है
चाशनी सा है इश्क तेरा बस
इसमें डूबते जाना है !
पहले Gussa हो जाना फिट Pyaar से
मानना तेरी ये अदा भी कमाल की है!
Love couple quotes in hindi
सच्चा प्यार चाहे पल दो पल के लिए हो
पर एहसास जिन्दगी भर के लिए दे जाता है!
सनम साथ तेरा जिन्दगी भर नही चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चहिए!
काफी अच्छा लगता हैं, जब भी तू हस्ती हैं,
पगली तेरे स्माइल में मेरी जान बस्ती हैं!
कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था,
वही खुबसूरती, वही नूर,
वही गुरुर और वही आप की तरह दूर.
इसे भी पढ़ें : –
Best love couple quotes hindi
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है !!
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है !!
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि,
जमाने की दौलत कम पड जाये,
उसके एक मुस्कान पर !
Love couple quotes in hindi
उसे न सही मुझे प्यार रहेगा,
वो आये या न आये मुझे ,
इंतज़ार रहेगा !!
दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !
Love couple quotes in hindi
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ,
हम बिलकुल अकेले हैं !
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीं आस पास है !
Love couple quotes in hindi
दिल के रिश्ते बहुत किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !
चॉकलेट तो तुझसे मिलने का
बस एक बहाना है
चाशनी सा है इश्क तेरा बस
इसमें डूबते जाना है !
पहले Gussa हो जाना फिट Pyaar से
मानना तेरी ये अदा भी कमाल की है!
सच्चा प्यार चाहे पल दो पल के लिए हो
पर एहसास जिन्दगी भर के लिए दे जाता है!
इसे भी पढ़ें : –
Love couple quotes in hindi
कितनी मोहब्बत है
तुमसे कहा नहीं जाता
बस इतना जानते हैं मेरी जान
तुम्हारे बिना रहा नहीं जाता !
तुम मोहब्बत की चाय पिलाती रहो,
हम इश्क का स्वाद लेते रहेंगे!
अगर मुझे समझना चाहते हो
तो सिर्फ अपना समझो!
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे
तुम आज दिल की हर एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !
Love couple quotes in hindi
ना तो हम तुम्हे कभी खोना चाहते हैं,
ना ही तेरी याद में कभी रोना चाहते हैं,
दुआ यही है ईश्वर से की जब तक साँसे हैं,
हर पल तुम्हारे साथ रहना चाहते है !
किसी ना किसी को
किसी पर ऐतबार हो जाता है।
एक अजनबी सा चेहरा,
बेशुमार यार हो जाता है।
कभी रूठ ना पाओगे !!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
Love couple quotes in hindi
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे !!
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो,
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है !!
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा असर नहीं करती !
न दिन न रात कुछ ख्याल नहीं रहता है,
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है ।
इसे भी पढ़ें : –
Cute couple quotes in hindi
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है !!
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम !
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका
मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ !
क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो !
Love couple quotes in hindi
ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम,
की याद आते ही होठों पे मुस्कुराहट आ जाती है !!
जमाने की दौलत कम पड जाये,
उसके एक मुस्कान पर !
Love couple quotes in hindi
मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है.
क्योंकि तुम ही मेरी जन्नत हो !
उसे न सही मुझे प्यार रहेगा,
वो आये या न आये मुझे ,
इंतज़ार रहेगा !!
हर फिजा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है !
Love couple quotes in hindi
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ,
हम बिलकुल अकेले हैं !
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !
अगर मुझे समझना चाहते हो
तो सिर्फ अपना समझो!
तुम मोहब्बत की चाय पिलाती रहो,
हम इश्क का स्वाद लेते रहेंगे!
इसे भी पढ़ें : –
Romantic love quotes in hindi
मेटी एक Pyaari सी विश पूरी
करोगे रोज़ सोने से पहले किश करोगे!
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे
तुम आज दिल की हर एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !
वक्त तो बहुत गुजारा तुम्हारे साथ पर फिर
भी पता नही क्यू हर वक्त याद आते हो तुम!
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
यकीन रखना अंखियों में इन्तजार वही रहेगा!
Love couple quotes in hindi
.बादलों से ज्यादा हमारे आंखें बरसती हैं
कहीं शहर से पहले हमारा घर ही
ना डूब जाए !
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था
क्या पता था कि मोहब्बत हो जायेगी!
कितनी खूबसूरत हो जाती हैं
उस वक्त दुनिया
जब कोई अपना कहता हैं
कि तुम याद बहुत आते हो!
वक्त तो बहुत गुजारा तुम्हारे साथ पर फिर
भी पता नही क्यू हर वक्त याद आते हो तुम!
Love couple quotes in hindi
रात फलक पर चांद की
नुमाइश भी फीकी पड़ गई
क्युकी मुझे ख्याल
तेरी कत्थई आंखों का आया था !
कैसे कहे कि तुमसे प्यार नही
दीवाने है तेरे इस बात से इनकार नही!
Love couple quotes in hindi
मोहब्बत का शौक हमें न था
तुम पास आते गये और मोहब्बत होती गई!
अपने मयखाने पर
इतना गुरूर ना कर ऐ साकी
उनकी आंखों से बढ़कर सुरूर दे
ऐसा जाम ही नहीं तेरे पास !
इसे भी पढ़ें : –
Couple thoughts in hindi
कितना अच्छा लगता है ना
जब मोहब्बत में कोई कहे
क्यूँ करते हो किसी और से बात
मैं काफी नहीं आपके लिए!
Zindgi चाहे कितने भी पल की मिले
बस दुआ है आपके साथ मिले!
मोहब्बत का शौक हमें न था
तुम पास आते गये और मोहब्बत होती गई!
हर पल आपको यूँ ही सतायेंगे,
प्यार किया है तो उसे निभायेंगे !
Love couple quotes in hindi
हम जिससे प्यार करते हैं
वो तकलीफ चाहे कितनी भी दे,
फिर भी सुकून उसी के पास आता है !
बिना मिले ही तेरा यूं, प्यार करना मुझसे
बस तेरी यही चाहत, तो मुझे पसन्द है!
दिल में एक बात है,
आज तुम्हें बताते हैं।
हम तुम्हें अपनी जान से भी,
ज्यादा चाहते हैं।
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!
Love couple quotes in hindi
जुल्फें तेरी जुल्म करती है मुझ पर
जान तेरी आंखें मुझे सताती है
उफ्फ झुमके के यह हसीन नखरे
कमबख्त आवाज देकर बुलाती है !
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है.
मुस्कुराओ तो लोग जलते है,
तनहा रहो तो सवाल करते है !
Love couple quotes in hindi
रूठी जो जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम तो सेह लेंगे हम,
बस आप रहना साथ हमारे,
आँसुओं मे भी मुस्कुरा लेंगे हम.
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.
इसे भी पढ़ें : –
Cute love quotes in hindi
बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो..!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !
जब प्यार किसी से होता है,
हर दर्द दवा बन जाता है,
क्या चीज मोहब्बत होती है,
एक शख्स खुदा बन जाता है.
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप.
Love couple quotes in hindi
रख लू नज़र में चेहरा तेरा,
दिन रात ईस पे मैं मरती रहू,
जब तक ये साँसे चलती रहे,
मैं तुझसे मोहब्बत करती रहू..!
इस बहते दर्द को मत रोक,
यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हे आँसू कहे या दिवानगी,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.
हर पल आपको यूँ ही सतायेंगे,
प्यार किया है तो उसे निभायेंगे !.
Love couple quotes in hindi
हो जाने दे मदहोश उड़ जाने दे होश
लबों की बातें हैं लबों को समझने दे
नशा है तेरे होठों में
उसे शराब की तरह ही चखने दे !
बिना मिले ही तेरा यूं, प्यार करना मुझसे
बस तेरी यही चाहत, तो मुझे पसन्द है!
दिल में एक बात है,
आज तुम्हें बताते हैं।
हम तुम्हें अपनी जान से भी,
ज्यादा चाहते हैं।
Best love quotes in hindi
जुल्फें तेरी जुल्म करती है मुझ पर
जान तेरी आंखें मुझे सताती है
उफ्फ झुमके के यह हसीन नखरे
कमबख्त आवाज देकर बुलाती है !
उसे पायल की क्या जरूरत है?
उसके पैर का,
वो काला धागा ही बहुत है!
Love couple quotes in hindi
आपको पता है प्रेम अंधा क्यों होता है,
क्योंकी आपकी माता ने,
आपका चेहरा देखने से पहले ही,
आपसे प्रेम करना शुरू किया था.
नींद से क्या शिकवा,
जो आती नही है रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है,
जो सोने नही देता.
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ON INSTAGRAM : – official_sunild
Note : –दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Love couple quotes in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Love couple quotes in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।