Motivational Shayari for Students in Hindi :- आपको इस पोस्ट में बहुत ही बेहतरीन Motivational Shayari का संग्रह दिया मीलेगा। जो आपके मन से निराशा के भवर से निकालकर आपके मन को जोश से भर देगा। दोस्तों जीवन में सफलता हासिल करनी हैं तो कड़ी मेहनत तो करनी परेगी। अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। तब कही जाकर हमें सफलता प्राप्त होती हैं।
सफलता कभी भी आसानी से हासिल नहीं होती हैं। हमें कई बार हार का सामना भी करना पड़ता हैं। इसका मतलब यह नहीं होता हैं की हम थक कर हार कर बैठ जाएँ। हमें अपनी हार की गलतियों से सिखते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए।
आज की हमारी इस तजगी भारी पोस्ट में आपको Motivational Shayari for Students in Hindi,Student Life Shayari,Student Motivational Shayari in Hindi,shayari in hindi motivational for students,Motivational shayari in hindi for life,Student success motivational shayari,Motivational shayari in hindi for success आदि पढने और अपने Friends और पार्टनर के साथ शेयर करने को मिलेंगे ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Best Motivational Shayari for Students in Hindi
समाधान हर मुश्किल का है !!
बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है !!
ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं !!
बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है !!
जल्द मिलने वाली चीज़े !!
ज्यादा दिन तक नहीं चलती !!
लेकिन जो ज्यादा दिनों तक चलती है !!
वो जल्दी नहीं मिलती !!
बड़े खुदगर्ज होते हैं ये गुब्बारे !!
चंद सांसो में फूल जाते हैं !!
थोड़ी सी ऊंचाई पर जाकर !!
अपनी औकात भूल जाते हैं !!
राह संघर्ष की जो चलता है !!
वो ही संसार को बदलता हैं !!
जिसने रातों से है जंग जीती !!
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है !!
वक्त बुरा हो तो मैहनत करना !!
और वक्त अच्छा हो !!
तो किसी की मदद करना !!
काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं !!
युद्ध का अभी आगाज बाकी है !!
तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो !!
हौसलों में भी अभी जान बाकी है !!
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो !!
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं !!
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा !!
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं !!
बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है !!
मुश्किले और मुसीबते तो जिंदगी में आम हैं !!
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में तैरने की !!
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है !!
मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे !!
मेरे दोस्त की जिंदगी में एक और मुस्कान लिख दे !!
अब एक भी दर्द न उनकी जिंदगी मे लिखना !!
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे !!
दुनिया जो इतनी तेजी से बदल रही है !!
केवल एक निर्णय जिसका फ़ैल होना तय हैं !!
वो है रिस्क न लेना !!
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो !!
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो !!
हकीकत बनाना है एक फसाने को !!
अज्म दिखाना है अपना जमाने को !!
जब मौत भी दस्तक दे कर पलट गई !!
तो अब बचा ही क्या है आजमाने को !!
हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये !!
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है !!
इसे भी पढ़ें : –
Motivational shayari for students in hindi
अँधेरा इतना बाहर नहीं है !!
जितना इंसान के मन के अंदर फैला हुआ है !!
सफलता में इतना मत डूब जाना !!
कि सफलता से कष्ट मिलने लगे !!
जिस प्रभु ने ज़िंदगी दी है !!
उस प्रभु को याद करना ही इंसान को बोझ लगता है !!
जो मन उल्टा है !!
वो सीढ़ी राह कैसे चलेगा !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
चलने में माहिर बनिए !!
वक़्त फिर ज़्यादा अडंगिया नहीं लगाएगा !!
ज़िंदगी को बेहतर बनाना है !!
तो इसी पल से भगवान का नाम लेते जाना है !!
गमो के चक्कर में फसे रहोगे !!
फिर खुशियों से कैसे मिल सकोगे !!
ज़िंदगी खत्म हो जाती है !!
मगर ज़िंदगी से लोगो के गिले शिकवे खत्म नहीं होते !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
जिनके उम्मीदे पास रहती है !!
उनके पास उदासिया फटकती तक नहीं !!
ज़िंदगी को शौक से जीना होता है !!
लोग है कि शोक में डूबे जा रहे है !!
अगर सूरज जैसा चमकना है !!
तो उसके जैसे पहले तपना है !!
कोशिशों से जो वास्ता रख लेता है !!
मंज़िलो का वो रास्ता देख लेता है !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
जिनके मन में शोर है !!
उनके जीवन में शांति कहा से आएगी !!
हसना जितना ज़माने में मुफ्त है !!
ना जाने उतना मुश्किल क्यू है !!
इसे भी पढ़ें : –
Shayari in hindi motivational for students
तुझे क्या कहूं तू है मरहबा.
तेरा हुस्न जैसे है मयकदा !!
मेरी मयकशी का सुरूर है !!
तेरी हर नजर तेरी हर अदा
तेरा हुस्न जब से मेरी आँखों में समाया है !!
मेरी पलकों पे एक सुरूर सा छाया है !!
मेरे चेहरे को हसीन नूर देने वाले !!
ये तेरे दीदार के लम्हों का सरमाया है !!
मुझको नहीं जरूरत किसी कलम !!
की तेरी तारीफ बयां करने के लिए !!
तेरी अदाएं !! तेरे ये नाज़नीन से अन्दाज़ !!
अपनी अदा आप रखते हैं !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
ये सोचकर रोक लेता हूँ कलम को !!
तेरी तारीफ लिखते लिखते !!
की कहीं इन !!
लफ़्ज़ों को सबसे बेहतरीन !!
होने का गुमान ना हो जाये !!
चाँद की चाँदनी हो तुम !!
तारो की रोशनी हो तुम !!
सुबह की लाली हो तुम !!
मेरे दिल में बसी हुई एक आशिक़ी होतुम !!
उनका आशियाँ दिल में बसाया है !!
उनकी यादो को सीने से लगाया है !!
पता नहीं याद आती है वो ही क्यों !!
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता !!
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता !!
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता !!
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता !!
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे !!
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे !!
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया !!
वरना कुछ अपनो के चेहरे उत !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है !!
हँसते हँसते आंखे भर आती हें !!
जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी !!
आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें.
नम पलकों के संग मुस्काते है हम !!
लम्हा लम्हा दिलको बहलाते हैं हम !!
आप दूर हैं हमसे तो क्या हुआ !!
अपने धडकते दिल में आपकी आहात पाते है हम !!
इसे भी पढ़ें : –
Motivational shayari in hindi for students
हर फूल को रात की रानी नही कहते !!
हर किसी से दिल की कहानी नही कहते !!
मेरी आँखों की नमी से समझ लेना !!
हर बात को हम जुबानी नही कहते.
इस कदर हर तरफ तन्हाई है !!
उजालो मे अंधेरों की परछाई है !!
क्या हुआ जो गिर गये पलकों से आँसू !!
शायद याद उनकी चुपके से चली आई है.
आँखें रोएंगी आपके जाने के बाद !!
याद आएँगे आप जाने के बाद !!
जाने वाले पलट के देख लेना ज़रा !!
शायद ये ज़िंदगी ना रहे आपके जाने के बाद.
Motivational Shayari for Students in Hindi
हम जुदा होंगे उस वक्त सोचा न था !!
जब तुझे देखा था पहले पहल और !!
आज जब देखा तुझे मुमताज़ मेरी !!
अश्को मे ढ्ल गया मेरे सपनो का ताजमहल !!
उनका भी कभी हम दीदार करते है !!
उनसे भी कभी हम प्यार करते है !!
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी !!
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !!
नदी को सागर से मिलने से ना रोको !!
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको !!
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है !!
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको.
Motivational Shayari for Students in Hindi
झुकी हुई पलको से उनका दीदार किया !!
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया !!
वो जान ही नहीं पायी मेरे जज्बात को !!
जिन्हें दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार किया.
लोग पूछते हैं क्यूँ सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे !!
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका !!
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ !!
रात रोने की हसरत थी !! रो ना सके !!
मुद्दत हुई वो रुलाने नही आए !!
इन जलती हुई आँखों को बुझाने नही आए !!
कहते थे साथ जियेंगे साथ मरेंगे !!
हम रूठे थे 1 रोज़ आज तक वो मानाने नही आए.
आप दिल से यूँ पुकारा ना करो !!
हमको यूँ प्यार से इशारा ना करो !!
हम दूर हैं आपसे ये मजबूरी है हमारी !!
आप तन्हाइयों मे यूँ रुलाया ना करो.
इसे भी पढ़ें : –
Student motivational shayari
आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है !!
हँसते हँसते आंखे भर आती हें !!
जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी !!
आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें.
तेरी साँसों मेँ इश्क मेरा !!
मेरी साँसों मेँ खूशबू तेरी !!
अज़ब सा ये इश्क है !!
न तुने पहल की ना मेने शुरुआत की !!
तेरी तरफ जो नजर उठी !!
वो तापिशे हुस्न से जल गयी !!
तुझे देख सकता नहीं कोई !!
तेरा हुस्न खुद ही नकाब हैं !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
मेरे बाद !!
किसी और को हमसफ़र बनाकर देख लेना !!
तेरी हर धड़कन कहेगी !!
उसकी वफ़ा में कुछ और बात थी !!
सपनो से दिल लगाने की आदत नहीं रही !!
हर वक़्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही !!
ये सोचके की कोई मनाने नहीं आएगा !!
अब हमें रूठ जाने की आदत नहीं रही !!
बड़ी ख़ामोशी से गुजर जाते है हम !!
एक दूसरे के करीब से !!
फिर भी कमबख्त !!
दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
खामोश तुम्हारी नजरों ने !!
एक काम गजब का कर डाला !!
पहले थे हम दिल से तन्हा !!
अब खुद से ही तनहा कर डाला !!
जिसके लफ़्ज़ों में !!
हमे अपना अक्स मिलता है !!
बड़े नसीबों से !!
ऐसा कोई शख्स मिलता है !!
कभी खफा मत होना हमसे !!
पता नहीं जिंदगी कब तक साथ निभाएगी !!
अगर आपभी हमसे रूठ जाओगे !!
तो मौत जिंदगी से पहले आ जाएगी !!
इल्जाम लगाने का अंदाजा !!
इतना बेहतरीन था उनका !!
की हमने खुद के खिलाफ ही गवाही दे दी !!
इसे भी पढ़ें : –
Shayari in hindi for life
नहीं भाता अब तेरे सिवा !!
किसी और का चेहरा !!
तुजे देखना और देखते रहना !!
दस्तूर बन गया है !!
अब क्यूँ रहना चाहेगा !!
कोई किसी के दिल में उम्र भर सूना है !!
किराये पर दिल मिलने लगे है इस शहर में !!
तनहा कर गया वो शख्स मुझे !!
सिर्फ इतना कह कर !!
सूना है मोहब्बत बढ़ती है !!
बिछड़ जाने के बाद !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
तेरे बाद !!
हमने दिल का दरवाजा खोला ही नहीं !!
वरना बहुत से चाँद आये !!
इस घर को सजाने के लिए !!
कोई खुशियों की चाह में रोया !!
कोई दुखों की पनाह में रोया !!
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का !!
कोई भरोसे के लिए रोया !!
कोई भरोसा करके रोया !!
लेकर के मेरा नाम !!
मुझे कोसती तो है !!
नफरत में ही सही !!
पर मुझे सोचती तो है”
Motivational Shayari for Students in Hindi
जो नजर से गुजर जाया करते है !!
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते है !!
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते !!
बस चुपचाप बिखर जाया करते है !!
बहुत महंगी है मोहब्बत साहब !!
शौक मत रखिये !!
जिंदगी देके भी !!
नहीं चुकता है कर्ज दिल का !!
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती !!
दिल में क्या है वो बात नही समझती !!
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है !!
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती !!
“हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे !!
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे !!
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह !!
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे !!
इसे भी पढ़ें : –
Student success motivational shayari
चाहो तो छोड़ दो !!
चाहो तो निभा लो !!
मोहब्बत तो हमारी है !!
पर मर्जी सिर्फ तुम्हारी है !!
“मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही !!
अब रातों को जागना अच्छा लगता है !!
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं !!
मगर उसे भगवान से मांगना अच्छा लगता है !!
कांच का तोहफा ना देना कभी !!
रूठ कर लोग तोड़ दिया करते है !!
जो बहुत अच्छे हो !!
उनसे प्यार मत करना !!
अक्सर अच्छे लोग ही !!
दिल तोड़ दिया करते है !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
तेरे ना होने से !!
बस इतनी सी कमी रहती है !!
मै लाख मुस्कुराऊ !!
आँखों में नमी सी रहती है !!
ये इश्क़ बनाने वाले की !!
मैं तारीफ करता हूँ !!
की मौत भी हो जाती है !!
और कातिल भी पकड़ा नहीं जाता !!
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है !!
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है !!
महबूब आये या न आये !!
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
दो पल की इस जिंदगी में !!
भगवान से बस माँगा है तुम्हे !!
दुनिया की इस भीड़ में !!
क्या भगवान कभी मिलाएंगे हमे !!
तू मुझमें पहले भी था !!
तू मुझमें अब भी है !!
पहले मेरे लफ्जों में था !!
अब मेरी खामोशियों में है !!
उसकी याद हमे बेचैन बना जाती है !!
हर जगह हमे उसकी सूरत नजर आती है !!
कैसा हाल किया है मेरा आपके प्यार ने !!
नींद भी आती है तो आँखे बुरा मान जाती है !!
रह न पाओगे भूलकर देखलो !!
यकीन न आये तो आजमा कर देखलो !!
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी !!
अपनी महफ़िल को कितना भी सजाकर देखलो !!
इसे भी पढ़ें : –
Motivational quotes in hindi shayari
पलकों में कैद कुछ सपने है !!
कुछ बेगाने कुछ अपने है !!
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में !!
आप हमसे दूर होकर भी कितने अपने है !!
मोहब्बत करने में चंद लम्हे लगते है !!
चोट खाकर भूलने में !!
पूरी जिंदगी लग जाती है !!
कैसी अजीब सी है ये मोहब्बत की राहे !!
रास्ता वो भटक गए !!
और मंजिल हमारी खो गयी !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
आदत बनाली मैंने खुद को तकलीफ देने की !!
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे !!
तो ज्यादा तकलीफ ना हो !!
कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था !!
वो ही खूबसूरती वो ही नूर वो ही गुरुर !!
और आपकी तरह दूर !!
इतनी चाहत के बाद भी !!
तुझे एहसास ना हुआ !!
जरा देख तो ले !!
दिल की जगह पथ्थर तो नहीं !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
और आखिर में अनजान बनकर !!
रह गए वो दो लोग !!
जो एक दूसरे के बारे में !!
सबकुछ जानते थे !!
जिस पल मे टूट जाते है सपने !!
उस पल मे ही रूठ जाते है अपने !!
हमे किसी को मनाना नही आता !!
शायद तभी तो हमसे रूठ जाते है अपने !!
यादों की किम्मत वो क्या जाने !!
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं !!
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो !!
यादों के सहारे जिया करते हैं !!
हर एहसास हम कलम से लिखते रहे !!
दिल की बात शायरी में बदलते रहे !!
धोखा मिला हमे इश्क में ऐ नादान !!
फिर भी हम उनसे आशिकी करते रहे !!
इसे भी पढ़ें : –
Motivational shayari in hindi for success
आँखें थक गई है !!
आसमान को देखते देखते !!
पर वो तारा नहीं टूटता !!
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !!
मोहब्बत में हमेशा !!
अपने आपको बादशाह समझा हमने !!
मगर एहसास तब हुआ !!
जब किसी को माँगा फकीरों की तरह !!
रात भर जागता हूँ !!
एक ऐसे सख्श की खातिर !!
जिसको दिन के उजाले मे भी !!
मेरी याद नही आती !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
कभी मतलब के लिए !!
तो कभी बस दिल्लगी के लिए !!
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है !!
अपनी जिंदगी के लिए !!
तुम पास इतने हो मेरे !!
कि अब दूर होने की कोई गुंजाइश न रही !!
साथ यू हीं तू रहे उम्रभर !!
और कुछ पाने की अब ख्वाहिश न रही !!
सबने चाहा की उसे हम ना मिले !!
हमने चाहा की उसे गम ना मिले !!
अगर खुशी मिलती है उन्हे हमसे जुदा होके !!
तो दुवा है की उन्हे हम ना मिले !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
इश्क़ करना है तो रात की तरह करो !!
जिसे चाँद भी पसंद है !!
और उसके दाग भी !!
कभी कभी हाथ छुड़ाने की !!
ज़रूरत नहीं होती !!
लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है !!
जब दर्द और कड़वी बोली !!
दोनों मीठी लगने लगे !!
तो समझ लेना कि जीना आ गया !!
लौट आता मै वापस तेरे पास मगर क्या फायेदा !!
न तेरे दिल में मेरे लिए मोहब्बत रही !!
न तुझे मेरी मोहब्बत की ज़रूरत रही !!
इसे भी पढ़ें : –
Shayari for motivation in hindi
जिंदगी की राहों में मुस्कुराते रहो हमेशा !!
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते है !!
हमसफ़र नहीं !!
मुस्कुराना ही चाहता था मगर !!
दर्द इतना बढ़ा कि !!
हंसना पड़ा !!
संसार के दरिये में !!
राम नाम का सहारा !!
एक तिनके का काम करता है !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
ना काम छूटे !!
ना रब का नाम छूटे !!
बस इसी तरह से ज़िंदगी जीते रहे !!
मन को अपने इशारे पे नचाओ !!
वक़्त से पीछे ना चलो !!
वक़्त को अपने पीछे चलाओ !!
जहा नीयत साफ़ है !!
वहा खुदा की अदालत में !!
हर गुनाह माफ़ है !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
वक़्त एक ऐसी किताब है !!
जिसके कुछ पन्ने साबुत होंगे !!
कुछ फटे हुए होंगे !!
ये दिल भी बड़ी बेबस चीज है !!
देखता सभी को है !!
पर ढूंढ़ता सिर्फ तुजीको है !!
ऐसा कौन आ गया है !!
तेरी जिंदगी में !!
जो तुझे मेरी याद आनेका मौक़ा ही नहीं देता !!
कुछ इस तरह से नाराज है तू हमसे !!
लगता है मुझसे ज्यादा चाहने वालेने !!
मना लिया है तुझको !!
इसे भी पढ़ें : –
Shayari motivation hindi
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाहिशें !!
कि बारिश भी हो !!
यार भी हो और पास भी हो !!
अभी भी तेरा हुस्न डालता है मुझको हैरत में !!
मुझे दीवाना कर देता है जलवा जानेमन तेरा !!
शरीके-ज़िंदगी तू है मेरी, हूँ साजन तेरा !!
ख्यालों में तेरी ख़ुश्बू है चंदन सा बदन तेरा !!
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु !!
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
Motivational Shayari for Students in Hindi
इंतजार तो बस उस दिन का है !!
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा !!
ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे तेरा नाम !!
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत में !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ !!
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है !!
कुर्बान हो जाऊं उस सख्स के हाथों की लकीरों पर !!
जिसने तुझे माँगा भी नहीं और तुझे अपना बना लिया !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
पहाड़ चढाने का एक वसूल है !!
झुक कर चलिए दौड़िये नहीं !!
जिंदगी भी बस इतना ही मांगती है !!
बदसूरत तो यहाँ हर इंसान है !!
नजरिया खूबसूरती का हो !!
तो बात बने !!
दूरियां तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में !!
कोरोना ने आकर इलज़ाम !!
अपने सर ले लिया !!
रिश्तों में नाराजगी होने के बाद !!
बहुत आसान है दूरियाँ बना लेना !!
मुश्किल है हालात समझ पाना !!
इसे भी पढ़ें : –
Student Success Motivational Shayari
मास्क लगाकर दो महीने में ही !!
थक गया वो आदमी जो कहता था !!
औरत को हमेशा घुघट में रहना चाहिए !!
मेरे कंधे पे कुछ यूँ गिरे तेरे आंसू !!
कि सस्ती सी कमीज़ !!
अनमोल हो गई !!
इश्क़ का तो ऐसा हिसाब है जनाब !!
की बंद हो चूकानम्बर भी !!
डिलीट करने का दिल नहीं करता !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
कोई पसंद आये वो प्रेम नहीं !!
सारी उम्र वही पसंद रहे !!
वह प्रेम है !!
बूंद बूंद बेकरारी हमारी !!
कतरा कतरा मोहब्बत तुम्हारी !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
शायद उम्मीदें ही होती है गम की वजह !!
वरना ख्वाहिशें रखना कोई गुनाह तो नहीं !!
कुछ नज़र आता नहीं उस के तसव्वुर के सिवा !!
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर दिया !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
वो हाल भी ना पूछ सके हमे बे-हाल” देख कर !!
हम हाल भी ना बता सके उसे “खुश-हाल” देख कर !!
जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती !!
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो !!
तुम मिले तो लगा गले मुझे ऐसे !!
पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे !!
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं !!
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो !!
इसे भी पढ़ें : –
Student Life Shayari
तुम तरस जाओगे मेरे दीदार को भी !!
कुछ इस तरह हम तुम्हे बेगाना कर देंगे !!
तू मुझे सिर्फ छोड़ सकती है !!
लेकिन कभी भूल नहीं सकती !!
जो महसूस करते हैं बयाँ कर देते हैं !!
हमसे लफ़्ज़ों की दगाबाज़ी नहीं होती !!
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं !!
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
दूर बैठे रहोगे पास न आओगे कभी !!
ऐसे रूठोगे तो जान ले जाओगे कभी !!
बदल दिया है मुझे मेरे ही चाहने वालों ने !!
वरना मुझमें इतनी खामोशी कहाँ थी !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें !!
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न ले !!
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी !!
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
जो रब के सामने अपने गुनाह क़ुबूल नहीं करते !!
वो अपनी ज़िंदगी में बड़ी भूल करते है !!
वक़्त से लड़के जो खड़ा होता है !!
वो हर वक़्त से बड़ा होता है !!
जो मेहनत का नवाब है !!
उसका पूरा हर ख्वाब है !!
ज़िंदगी तब तक रुलाएगी !!
जब तक आप हसना नहीं सीख जाते !!
इसे भी पढ़ें : –
Junoon shayari in hindi
जो काम ख़ुशी नहीं देता !!
वो पैसा भी ज़्यादा नहीं देगा !!
काम के बने रहोगे !!
कामयाब होते रहोगे !!
हर मर्ज़ का इलाज मिल जाता है !!
जब वैध वो खुदा बन जाता है !!
मुश्किल तब तक मुश्किल है !!
जब तक हमारे अंदर हिम्मत ना शामिल है !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
उम्मीदों से आँखे जिनकी भरी रहती है !!
उनकी आँखे फिर अश्को से नहीं भर्ती !!
ऐसी कृपा करो प्रभु मेरे !!
हम सदा के लिए बन जाए तेरे !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
जिनके हाथो में मेहनत रहती है !!
उनके हाथो से मंज़िले नहीं फिसला करती !!
इतना कुछ हो रहा है दुनिया में !!
क्या तुम मेरे नही हो सकते !!
Motivational Shayari for Students in Hindi
तुझे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था !!
भूल गए थे की किस्मत बदलते देर नहीं लगती !!
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से !!
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती !!
हर एक साँस खींचती क्यों है मुझे उसकी तरफ !!
क्या वो भी मेरे लिए बेकरार रहते है !!
मित्र सिर्फ साथी नहीं !!
सारथी भी होना चाहिए !!
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ON INSTAGRAM : – official_sunild
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Motivational Shayari for Students in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Motivational Shayari for Students in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।