हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग दोस्तों जिस तरह हमारे जीवन में सूरज के प्रकाश का होना अत्याधिक महत्वपूर्ण है ठीक उसी तरह पति के जीवन में पत्नी का होना भी अत्याधिक महत्वपूर्ण है जैसे एक दीपक खुद जलकर अपने प्रकाश से अंधकार को दूर करता है, ठीक ठीक उसी प्रकार से एक पत्नी भी अपने पति का हर कदम पर हर सुख दुख मैं साथ देकर अपना धर्म निभाती रहती है । इसी लिए एक पति और पत्नी का रिश्ता बहुत खास और महत्वपूर्ण होता है ।
आज की हमारी इस तजगी भारी पोस्ट में आपको पति-पत्नी shayari for wife in hindi,love shayari for wife in hindi,husband wife shayari in hindi,romantic shayari for wife in hindi,best shayari for wife in hindi,wife ke liye shayari in hindi,husband wife romantic shayari in hindi आदि पढने और अपने Friends और पार्टनर के साथ शेयर करने को मिलेंगे ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
wife shayari in Hindi
इश्क है वही जो हो एक तरफा !!
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है !!
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ !!
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है !!
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं !!
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं !!
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो !!
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं !!
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको !!
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको !!
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना !!
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको !!
Wife shayari in Hindi for love
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो !!
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो !!
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए !!
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो !!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है !!
जब तुमसे दिल की बात होती है !!
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास !!
पर जब उनकी याद आती है तोह !!
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है !!
फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू का पैगाम देते हैं !!
कांटे इसलिये अच्छे कि दामन थाम लेते हैं !!
दोस्त इसलिये अच्छे कि वो मुझ पर जान देते हैं !!
और दुश्मनों को मैं कैसे खराब कह दूं !!
वो ही तो हैं जो महफिल में मेरा नाम लेते हैं !!
Wife shayari in Hindi for love
सारी उम्र आँखों में एक सपना यद् रहा !!
सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा !!
न जाने क्या बात थी उनमे और हम में !!
सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा !!
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं !!
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं !!
जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे !!
खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं !!
Wife shayari in Hindi for love
सब मिल गया आपको पाकर !!
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर !!
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ !!
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !!
अरे आप क्यों नहीं समझते हो सनम !!
दिल का दर्द दबता नहीं है दबाने से !!
आपको मोहब्बत का इज़हार करना ही पड़ेगा !!
क्योंकि मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से !!
इसे भी पढ़ें : –
DOWNLOAD HIGH QUALITY PIC
FOLLOW ON INSTAGRAM : – official_sunild