हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे इसी के साथ हम लेकर आए Miss You Jaan shayari In hindi वाली पोस्ट जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे, Miss You Jaan shayari In hindi के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए, तो हम उन्ही सब बातो तो ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Miss You Jaan shayari In hindi का कलेक्शन लेकर आये है | आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा |
Hello friends, how are you guys, I hope you guys will be fine, with this we brought a post with Miss You Jaan shayari In hindi, about which all of you dear friends were commenting a lot, to bring a good post on Miss You Jaan shayari In hindi, So keeping all those things in mind, we have brought a collection of Best Miss You Jaan shayari In hindi for you by choosing from the world of internet. Hope you guys will like this post.
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Miss You Jaan shayari In hindi
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का !!
वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है !!
उसने हर नशा सामने ला कर रख दिया
और कहा सबसे बुरी लत कौन सी है !!
मैने कहा तेरे प्यार की !!
अहसास मिटा तलाश मिटी मिट गई !!
उम्मीदे भी सब मिट गया पर !!
जो न मिट सका वो है यादे तेरी !!
Miss You Jaan shayari In hindi
कोई कितना भी दुर चला जाए यादो से !!
दूर हटता ही नहीं ये जीवन का वो दर्द हैं !!
जो कभी रुकता ही नहीं !!
तुम हमसे बात तो नहीं करते हो !!
पर मुझे पता हैं तुम !!
याद दिन रात मुझे करते हो !!
गुजराता नहीं अब कोई भी लम्हा !!
हर रात करवटे बदलती हूँ !!
तेरी याद में मै रोज कितना तड़पती हूँ !!
Miss You Jaan shayari In hindi
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं !!
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं !!
वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं !!
अगर रुक जाये मेरी धड़कन !!
तो इसे मौत न समझना !!
ऐसा हुआ है अक्सर तुझे याद करते करते !!
Miss You Jaan shayari In hindi
दिन भी ठीक से नही गुजरता !!
और रात भी बड़ी तड़पाती है !!
क्या करूं तेरी याद इतनी आती है !!
रात भर खुद से तेरी ही बात कर तुझे खुदा से !!
ज्यादा याद कर मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर !!
इसे भी पढ़ें :-
i miss you jaan shayari
हमरी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी !!
जिसके नसीब में तू है उसे ज़िन्दगी मुबारक !!
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है !!
रात होते ही आँखों में उतर जाता है !!
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ !!
वो मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है !!
वफ़ाओ में इतना असर तो आए !!
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए !!
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से !!
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए !!
Miss You Jaan shayari In hindi
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है !!
जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है !!
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए !!
और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है !!
कितना अधूरा लगता है !!
जब बादल हो और बारिश ना हो !!
जब आँखें हो और ख़्वाब ना हो !!
जब कोई अपना हो और पास ना हो !!
इस तरह दिल में समाओगे मालूम ना था !!
दिल को इतना तडपाओगे मालूम ना था !!
सोचा था दूर हो और याद नही आओगे !!
मगर इस कदर याद आओगे मालूम ना था !!
Miss You Jaan shayari In hindi
तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए !!
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए !!
कर ले एक बार याद दिल से मुझे !!
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए !!
सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम !!
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम !!
जब भी याद करते है उसको !!
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम !!
Miss You Jaan shayari In hindi
दिल से तेरा ख्याल ना जाये तो मैं क्या करूँ !!
तू ही बता तू याद बहुत आए तो मैं क्या करूँ !!
हसरत ये है की एक नज़र देख लूँ तुझको !!
मगर किस्मत वो लम्हा लाये तो मैं क्या करूँ !!
किसी के दीदार के लिए दिल तरसता है !!
किसी के इंतज़ार में दिल तड़पता है !!
क्या कहें इस दिल-ए–नादान को !!
जो अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है !!
इसे भी पढ़ें :-
Miss u jaan shayari
कभी कभी सपने चूर हो जाते है !!
हलात से लोग दूर हो जाते है !!
पर कुछ यादें इतनी हसीं होती है की !!
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है !!
तुझे भूल कर भी भुला ना पायेंगें हम !!
बस यही एक वादा निभा ना पायेंगें हम !!
मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन !!
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगें हम !!
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता !!
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता !!
आखिर में मेरी जान चली जायेगी !!
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता !!
Miss You Jaan shayari In hindi
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती !!
सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती !!
अजीब लोग है इस ज़माने में !!
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नहीं आती !!
मेरे बचपन का दोस्त मुझसे बिछर गया हैं !!
अचानक उसकी याद मुझे याद आ रहा हैं !!
ना जाने कब मिलेगे हम !!
पर मिलने का एहसास दिल में सजा रहा हैं !!
आँखों की ज़ुबान को समझ नहीं पाते !!
होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते !!
अपने दिल की बेबसी किस तरह कहें हम !!
कोई है जिसके बगैर हम रह नहीं पाते !!
Miss You Jaan shayari In hindi
ए-दिल तू क्यूँ रोता है उसे याद करके !!
वो तो चले गए तुझे बर्बाद करके !!
अब वो तेरे नहीं किसी और के है !!
क्या मिलेगा उनके दर पर बार-बार फ़रियाद करके !!
जिस पर नाज़ था मुझे खुदा से भी ज़्यादा !!
वो मेरा प्यार आज अफसाना सा हो गया !!
तेरी यादों को इस तरह कैद किया खुद में !!
दिल मेरा दिल नही रहा एक कैदखाना सा हो गया !!
वक़्त गुज़र रहा था !!
पर साँसें थमी सी थी !!
मुस्कुरा रहे थे हम !!
आँखों में नमी सी थी !!
साथ मेरे ये जहां था सारा !!
पर ना जाने क्यूँ किसी की कमी सी थी !!
Miss You Jaan shayari In hindi
जीने के लिए दर्द का समान बहुत है !!
कुछ रोज़ से अपना दिल परेशान बहुत है !!
मिलते हैं हर रोज सभी लोग हमसे !!
एक तुझसे मुलाक़ात का अरमान बहुत है !!
दोस्ती की दास्तान जब वक़्त सुनाता है !!
हमें भी कोई याद आता है !!
भूल जाते है ज़िंदगी के सारे गमों को !!
जब आपके साथ गुज़रा हुआ पल याद आता है !!
इस रात की तनहाई से !!
इस दर्द की गहराई से !!
ये दिल कुछ बात कर रहा है !!
समझो इन लफ्जों की चुभन को !!
कोई दिल से तुम्हें याद कर रहा है !!
कुछ रिश्ते इस जहां में खास होते है !!
हवा के रुख से जिनके एहसास होते है !!
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है !!
दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते है !!
इसे भी पढ़ें :-
True love miss you shayari
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है !!
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है !!
बादल जब गरजते है दिल की धड़कन बढ़ जाती है !!
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है !!
जब तेज़ हवाएँ चलती है तो जान हमारी जाती है !!
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है !!
तरस गए है आपके दीदार को !!
फिर भी दिल आपको ही याद करता है !!
हुमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है !!
जो हर रोज़ आपके हुस्न का दीदार तो करता है !!
करनी है खुदा से दुआ की !!
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले !!
जिंदगी में तू मिले सिर्फ तू !!
या फिर जिंदगी ना मिले !!
Miss You Jaan shayari In hindi
सुनहरी सी तारों वाली रातें बीत जाती हैं !!
लवो पे वही प्यारी बातें फिर याद आती हैं !!
तेरी मुलाकातें खुशियों से होती रहती हैं !!
इसलिए मुस्कुरा कर दिन कि शुरुआत होती हैं !!
बंद रखते हैं जुबान लब नहीं खोला करते !!
चाँद के सामने तारे नहीं बोला करते !!
बहुत याद करते हैं हम आपको लेकिन !!
अपना ये राज होठो से खोला नहीं करते !!
रात में जब आपकी याद आती हैं !!
सितारो में आपकी तस्वीर नज़र आती हैं !!
खोजती हैं आँखें उन चेहरे को !!
जिनकी याद में सुबह हो जाती है !!
Miss You Jaan shayari In hindi
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में !!
मगर हमको एक ही चेहरा नजर आता है !!
दुनिया को हम क्यों देखे !!
उसकी याद में सारा वक्त गुजर जाता हैं !!
वो तो हमे याद नहीं करते हैं !!
मगर हम उन्हें याद करते ही रहते हैं !!
उसे याद करके रोज !!
उसके घर के पास से गुज़रते हैं !!
Miss You Jaan shayari In hindi
मेरी जिंदगी में एक सपना याद रहा !!
हर पल वो लम्हा याद रहा !!
उम्मीद ख़त्म हो गयी थी !!
पर वो लौट के आने का एक सपना याद रहा !!
मेरी धड़कन में हैं सिर्फ तुम्हारा ही नाम !!
तुम क्यों कर रही हो परेशान !!
आ जाओ ना मेरे पास !!
कितने दिन से चैन से सोया नहीं हूँ जान !!
इसे भी पढ़ें :-
Miss karne wali shayari
शिकायत है आपसे दिल की हमारी !!
क्या अब याद नहीं आती आपको हमारी !!
भूल ही गए हमें शायद आप !!
या फिर आप याद करते थे !!
ये गलतफ़हमी थी हमारी !!
ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ !!
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ !!
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने !!
ना उससे कुछ कहा जाऐ !!
ना उसके बिन रहा जाऐ !!
ना तस्वीर है उसकी जो दीदार किया जाऐ !!
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ !!
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने !!
ना उससे कुछ कहा जाऐ !!
ना उसके बिन रहा जाऐ !!
Miss You Jaan shayari In hindi
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है !!
हमें हर पल उनकी याद आती हैं !!
दिल पुछता हैं बार बार हमसे के !!
जितना हम याद करते हैं उन्हें !!
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं !!
आधी रात को सपना आ जाता है !!
फिर सोना मुश्किल हो जाता है !!
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार !!
नहीं किया ये प्यार तो अपने !!
आप ही हो जाता है !!
जब बीते हुए लम्हों से मुलाक़ात हुई !!
कुछ टूटे हुए सपनों से बात हुई !!
याद जो करने बैठे उन तमाम लम्हों को !!
तो आपकी यादों से शुरुआत हुई
हमें जीने नहीं देती है ये गुजरी हुई यादें !!
हम से भूली नही जाती है ये बीती हुई बातें !!
अब कैसे कहें हम तुमसे ये दोस्त तेरी बातें !!
हमें हर पल याद आती है तेरी छोटी छोटी बातें !!
Miss You Jaan shayari In hindi
उन लम्हों की याद है !!
जरा संभाल के रखना !!
जो हमने साथ बिताए थे !!
क्योंकि हम याद तो आएंगे !!
मगर लौट कर नहीं !!
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें !!
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें !!
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की !!
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें !!
Miss You Jaan shayari In hindi
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है !!
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है !!
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी !!
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है !!
मुझको तुम्हारी याद !!
कहाँ से कहाँ ले आई !!
हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई !!
मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो !!
इसे भी पढ़ें :-
Miss u shayari in hindi for girlfriend
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है !!
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है !!
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है !!
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है !!
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना !!
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना !!
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये !!
मेरी यादों को दिल से कम न करना !!
वो क्या जाने !! यादों की कीमत !!
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं !!
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो !!
यादों के सहारे जिया करते हैं !!
Miss You Jaan shayari In hindi
मुझे नींद की इजाजत भी !!
उनकी यादों से लेनी पड़ती है !!
जो खुद आराम से सोये हैं !!
मुझे करबटो में छोड़ कर !!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी !!
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी !!
शिकवा न करिए हमसे मिलने का !!
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी !!
यादें आती हैं यादें जाती हैं !!
कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं !!
शिकवा ना करो जिंदगी से आज जो जिंदगी है !!
वही आने वाले कल की याद कहलाती है !!
Miss You Jaan shayari In hindi
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं !!
अपने रब से यही फरयाद करते हैं !!
उम्र हमारी भी लग जाये उनको !!
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं !!
ख़्वाब आँखों से गिरे आँसू में ढल कर !!
दम अरमानों ने तोड़ा दम मचल-मचल कर !!
मेरी किस्मत में जुदाई लिखी थी !!
वरना हर कदम रखा था संभल-संभल कर !!
Miss You Jaan shayari In hindi
शिकायत ना करता ज़माने से कोई !!
अगर मन जाता मनाने से कोई !!
किसी को फिर याद ना करता कोई !!
अगर भूल जाते भूलाने से कोई !!
बहुत मुश्किल से करते हैं !!
तेरी यादों का कारोबार !!
मुनाफा कम ही सही !!
मगर गुजारा हो ही जाता है !!
इसे भी पढ़ें :-
i miss you quotes in hindi
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं !!
तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं !!
मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू !!
जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं !!
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है !!
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है !!
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद !!
फिर हर मोड पे उसी का इंतज़ार क्यूँ है !!
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया !!
गमों ने भी चुप होने ना दिया !!
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में !!
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया !!
Miss You Jaan shayari In hindi
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे !!
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे !!
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा !!
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे !!
आपका आशियाना दिल में बसाया है !!
आपकी यादों को सीने से लगाया है !!
पता नहीं याद आपकी ही क्यूँ आती है !!
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है !!
कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते है !!
दोस्तों की यादों में महफिल सजाते है !!
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है जो किसी को !!
याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते है !!
Miss You Jaan shayari In hindi
रिश्ते निभाने का अंदाज़ आना चाहिए !!
याद करने का कोई बहाना आना चाहिए !!
हम रोज़ SMS करे ना करे आपको !!
पर एक प्यारा सा SMS आपकी तरफ से रोज़ आना चाहिए !!
अक्सर गुमसुम रहनेवाला नगमा हूँ मैं !!
आपकी यादों में रहनेवाला लम्हा हूँ मैं !!
आप मेरी जान हो तो एक बात बताओ !!
आपके होते हुये भी क्यूँ तन्हा हूँ मैं !!
Miss You Jaan shayari In hindi
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा !!
तेरे साथ गुजारा हर लम्हा याद आने लगा !!
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त !!
तू दिल के और भी करीब करीब आने लगा !!
आपसे मिलने का मन कर रहा है !!
मन को समझाया तो दिल कह रहा है !!
दिल को बताया तो आँखें रो पड़ी !!
उन्हें चुप कर दिया तो साँसें बोल पड़ी !!
इसे भी पढ़ें :-
Miss you jaan
होने को इस शहर में क्या-क्या नहीं होता !!
हैरत है के इक शक्स हमारा नहीं होता !!
जब उसकी अच्छी गुजरती है बिन हमारे !!
तो क्यूँ हमारा उसके बिन गुज़ारा नहीं होता !!
लोगों की भीड़ में तो मालूम नहीं होता !!
मगर तनहाई मुझे बहुत सता जाती है !!
आप तो आते नहीं हो बुलाने पर भी !!
आपकी याद ना जाने क्यूँ चली आती है !!
अपनी ज़त से निकाल कर तुझे तन्हा चाहूँ !!
मालूम तुझे भी ना हो तुझे इतना चाहूँ !!
मेरी हर साँस अमानत है तेरी !!
अब तू ही बता और तुझे कितना चाहूँ !!
Miss You Jaan shayari In hindi
लब खामोश है आँखों से बात होती है !!
ऐसे ही मोहबत की शुरुवात होती है !!
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम !!
पता नहीं कब दिन कब रात होती है !!
याद आ रहे है दिन और रात !!
करते थे जब हम आपकी बात !!
खुश हो लेते थे गम बाँटकर !!
अच्छा लगता था तब तेरा साथ !!
जब रो रहे थे हम अपने हालात पर !!
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर !!
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये !!
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर !!
Miss You Jaan shayari In hindi
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी !!
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी !!
शिकवा न करिए हमसे मिलने का !!
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी !!
संभाले नहीं संभलता है दिल !!
मोहब्बत की तपिश से न जला !!
इश्क तलबगार है तेरा चला आ !!
अब ज़माने का बहाना न बना !!
Miss You Jaan shayari In hindi
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं !!
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं !!
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी !!
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं !!
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया !!
गमों ने भी चुप होने ना दिया !!
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में !!
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया !!
इसे भी पढ़ें :-
Love missing quotes in hindi
याद आ रहे है दिन और रात !!
करते थे जब हम आपकी बात !!
खुश हो लेते थे गम बाँटकर !!
अच्छा लगता था तब तेरा साथ !!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से !!
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से !!
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले !!
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!
जाने क्या था जाने क्या है !!
जो मुझसे छूट रहा है !!
यादें कंकर फेंक रही हैं !!
और दिल अंदर से टूट रहा है !!
Miss You Jaan shayari In hindi
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ !!
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता !!
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम !!
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता !!
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा !!
रातें कटती है लेके नाम तेरा !!
मुदत से बैठा हु ये आस पाले !!
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा !!
Miss You Jaan shayari In hindi
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की !!
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए !!
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को !!
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए !!
Miss You Jaan shayari In hindi
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद !!
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद !!
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी !!
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद !!
अब उदास होना भी अच्छा लगता है !!
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है !!
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ !!
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है !!
Miss You Jaan shayari In hindi
हसीन पलो को फिर से आबाद कर रहे थे !!
चाँद से आपकी बाते कर रहे थे !!
दिल को बड़ा सुकून मिला जानकार !!
की आप भी हमे ही याद कर रहे थे !!
तुम्हे ना देख कर !!
कब तक सबर करूँ !!
आँखे तो बँद कर लूँ !!
पर इस दिल का क्या करूँ !!
इसे भी पढ़ें :-
Missing shayari
उन लम्हो की याद है !!
जरा संभाल के रखना !!
जो हमने साथ बिताए थे !!
क्योकि हम याद तो आएंगे !!
मगर लौट कर नही !!
रात हुई जब शाम के बाद !!
याद आई तेरी हर बात के बाद !!
खामोश रहकर भी देखा हमने !!
आवाज तेरी ही आई हर शाम के बाद !!
अक्सर जब हम उनको याद करते है !!
अपने रब से यही फरयाद करते है !!
उम्र हमारी भी लग जाये उनको !!
जिनको हम खुद से ज्यादा प्यार करते है !!
Miss You Jaan shayari In hindi
सांसो मे तेरी खुशबू है !!
दिल मे तू धड़कती है !!
कैसे बताऊं तुझको मै !!
तू कितना याद आती है !!
याद करते है आपको तन्हाई मे !!
दिल डूबा है गमो की गहराई मे !!
मत ढूंढो दुनिया की भीड़ मे हम !!
मिलेगे तुम्हे तुम्हारी परछाई मे !!
Miss You Jaan shayari In hindi
इस दुनिया मे वफ़ा करने !!
वालो की कमी नही है !!
वफ़ा उसी से हो जाती है !!
जिसे अपने की क़दर नही !!
Miss You Jaan shayari In hindi
करनी है खुदा से दुआ की तेरी !!
मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले !!
जिंदगी मे तू मिले सिर्फ तू !!
या फिर जिंदगी ना मिले !!
आंखें बंद करूं तो !!
नजर तुम आती हो !!
और खुली रखूं तो तेरी !!
याद मुझे तड़पा जाती है !!
Miss You Jaan shayari In hindi
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था !!
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था !!
तुम याद आओगे ये जानते थे हम !!
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था !!
दूर रह कर करीब रहने की आदत है !!
याद बन के आँखों से बहने की आदत है !!
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे !!
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है !!
इसे भी पढ़ें :-
Miss you shayari 2 line hindi
सिर्फ चेहरे की उदासी से !!
भर आए तेरी आंखों में आंसू !!
मेरे दिल का क्या आलम है !!
यह तो तू अभी जानता नहीं !!
तुम्हारा वो प्यारा सा इरादा !!
और मुझसे अपने आप आकर !!
मिलने का तुम्हारा वो प्यारा सा वादा !!
मुझे आज भी याद है !!
Miss You Jaan shayari In hindi
रोज तेरा इंतजार होता है !!
रोज यह दिल बेकरार होता है !!
काश के तुम समझ सकते कि !!
चुप रहने वालों को भी प्यार होता है !!
यादों की कीमत वो क्या जाने !!
जो किसी को यूँ ही भुला देते हैं !!
यादों का मतलब उनसे पूछो !!
जो यादों के सहारे जिया करते हैं !!
Miss You Jaan shayari In hindi
तरस गये आपको देखने के लिए !!
दिल फिर भी आपके लिए दुआ करता है !!
हम से तो अच्छा आपके घर का आईना है !!
आपको देख तो लिया करता है !!
इसे भी पढ़ें :-
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Miss You Jaan shayari In hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Miss You Jaan shayari In hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.