250+ Best 2 line love shayari in hindi | 2 लाइन लव शायरी ईन हिंदी

2 line love shayari in hindi :- हेलो नमस्कार प्रणाम दोस्तों कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे | दोस्तों यदि आप भी खोज रहे हैं 2 line love shayari in hindi तो हम आप के लिए लेके आये हैं बेहतरीन 2 line love shayari in hindi यदी आप 2 line love shayari in hindi पढना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं ।

यहाँ पर आपको 2 line love shayari in hindiLove shayari in hindi2 line love shayari, Love shayari hindi 2 line and 2 line love quotes in hindi आदि पढने को मिलेंगी जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं |

यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

2 line love shayari in hindi

लेकिन मेहनत चौका देती है !!
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं !!
जीता वही जो डरा नहीं !!

खुद वो बदलाव बनिए जो !!
आप दुनिया में देखना चाहते हैं !!
प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी !!

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो !!
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो !!
खुदा गवाह है दोनों हैं दुश्मने-परवाज !!

ग़म-ए-कफस हो या राहत हो आशियाने की !!
बढ़ के तूफ़ान को आगोश में ले ले अपने !!
डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया !!

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ !!
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते !!
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है !!

वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
हवाओं को पता था मैं जरा मजबूत टहनी हूँ !!
यही सच आँधियों ने अब हवाओं को बताया है !!

सफ़र में मुश्किलें आयें तो जुर्रत और बढ़ती है !!
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है !!
पंखों को खोल कि ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है !!

यूँ जमीन पर बैठकर आसमान क्या देखता है !!
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे !!
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये !!

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम !!
कभी व्व भी पढ़ो !!
जो हम कभी कह नही पाते !!

संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है !!
कोशिश आखरी साँस तक करनी चाहिए !!
मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही नायाब है !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. फनी लव शायरी ईन हिंदी
  2. एटीट्यूड शायरी ईन हिंदी फॉर बॉय

Love shayari in hindi

वो अदा करे तो शुक्र उसका !!
न दे तो मलाल नही !!
मेरे रब के फैसले कमाल के हैं !!
उन फैसलों पर सवाल नही !!

हम लड़-झगड़कर एक दूसरे से !!
खुद से नाराज़ रहते हैं !!
उसको कह दिया मैसेज मत करना कभी !!
और हम इंतज़ार में रहते हैं !!

खुद को यूँ खोकर जिन्दगी को मायूस न कर !!
मंजिलें चारो तरफ हैं रास्तों की तलाश कर !!

अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना !!
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू !!

साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन !!
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है !!

सदा एक ही रुख़ नहीं नाव चलती !!
चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की !!

2 line love shayari in hindi,
2 line love shayari,
love shayari hindi 2 line,
2 line love poetry in hindi,
love shayari 2 line hindi,
2 line love quotes,

दुनिया में रहो ग़म ज़दा या शाद रहो !!
ऐसा कुछ करो कि बहुत याद रहो !!

चला जाता हूँ हँसता खेलता मौज ए हवादिस से !!
अगर आसानियाँ हों ज़िंदगी दुश्वार हो जाए !!

ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए हैं !!
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं !!

ग़ुलामी में न काम आती हैं शमशीरें न तदबीरें !!
जो हो खुद पर यक़ीं तो कट जाती हैं ज़ंजीरें !!

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल ए दिल !!
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया !!

भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो !!
कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. स्माइल शायरी इन हिंदी
  2. प्यार भरी शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

2 line love shayari

चाहिए ख़ुद पे यक़ीन ए कामिल !!
हौसला किस का बढ़ाता है कोई !!

दिल ना उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है !!
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है !!

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो !!
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सी !!

वो छोटी छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता !!
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है !!

खुद की कमजोरी पर नही !!
काबिलियत ओर ध्यान दो !!

कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है !!
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है !!

आप जितना कम बोलेंगे !!
इस दुनिया मे आपकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी !!

कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने !!
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है !!

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है !!
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है !!

जो आपके साथ दिल से बात करता हो !!
उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना !!

मेहनत करने से दिमाक !!
और सच बोलने से दिल साफ रहता है !!

अगर तुम्हें यकीन है अपने शक पर !!
तो हमे भी शक है तुम्हारे यकीन पर !!

इसे भी पढ़ें : –

  1.  सफ़र शायरी ईन हिंदी
  2. धोखा शायरी ईन हिंदी

Love shayari hindi 2 line

बोल कर नही करके दिखाओ क्योंकि !!
लोग सुनना नही देखना पसंद करते है !!

जितने का सबसे ज्यादा मजा तब आता है !!
सारे आपके हारने का इन्तजार कर रहे हो !!

मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर !!
मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर !!

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी !!
फिर भी बेइंतहा चाहने की बेबसी मेरी !!

उलझने सौ जां अकेली दे गया !!
इक शख़्स कुछ लम्हे कई यादें बतौर इनाम मिले !!
इक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले !!

ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं !!
वक्त उनका तो गुज़र जाता है !!
मिट्टी में हम मिल जाते हैं !!

जिनका भरोसा ऊपर वाला हो !!
उनकी मंज़िल कामयाबी है !!
हादसों की मार टूटे मगर जिन्दा हैं !!

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही !!
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं !!
रंगीन दुनियां के रंगीन लोगों में नाम न लिख मेरा !!

कोई नही यहां एतबार के काबिल !!
किसी को राज बताओगे मारे जाओगे !!

अपने आप को प्रभावी ढंग से बदलने के लिए !!
पहले हमें हमारी धारणाएं बदलनी पड़ेगी !!

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है !!
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे रास्ता हो जाएगा !!

हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले !!
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. माफी मांगने की शायरी
  2. Facebook Status in Hindi

2 line love poetry in hindi

अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले !!
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा !!

मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है !!
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है !!

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत !!
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से !!

इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा !!
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है !!

कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे !!
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं !!

कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हरसत !!
लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है !!

इन्हीं जर्रों से कल होंगे नए कुछ कारवां पैदा !!
जो जर्रे आज उड़ते हैं गुबार ए कारवां होकर !!

जरा दरिया की तह तक तू पहुंच जाने की हिम्मत कर !!
तो फिर ऐ डूबने वाले किनारा ही किनारा है !!

चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों !!
दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे !!

रूकती नहीं किसी के लिये मौजे जिन्दगी !!
धारे से जो हटे वो किनारे पर आ गये !!

जिन्दगी है मगर गर्मिए रफ्तार का नाम !!
मंजिलें साथ लिये राह पे चलते रहना !!

आपने सपनो को छोटा मत करो !!
बल्कि अपनी मेहनत को और ज्यादा बढ़ाओ !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. इंडियन आर्मी स्टेटस ईन हिंदी
  2. बेवफा शायरी इन हिंदी

Love shayari 2 line hindi

जीतने वाले अलग चीजे नहीं करते !!
वह चीजों को अलग तरह से करते है !!

ज़िन्दगी हमेशा एक नया मौका देती है !!
सरल शब्दों में उससे आज कहते है।

जिंदगी में जितना ही सब कुछ नहीं है !!
परंतु जीतने का प्रयास करना बहुत जरूरी है !!

जिंदगी में लक्ष्य पर पहुंचने से पहले !!
अपने दिमाग को लक्ष्य में पहुंचाना पड़ता है !!

सफलता की शुरुआत करोगे ही नहीं !!
हम तो निश्चित है कि हम मंजिल तक पहुंचेंगे भी नहीं !!

गिरना भी जरूरी है !!
इससे हमारी मेहनत की पहचान होती है !!

एक बात याद रखना !!
अपने लक्ष्य के बारे में किसी को मत बताना !!

जीवन में जब ठोकर लगती है !!
तभी आप अच्छा रास्ता चलते हैं !!

इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता !!
जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है !!

हैसियत आसमान जैसी होनी चाहिए क्यूंकि !!
जमीन कितनी भी ऊँची हो लोग खरीद ही लेते हैं !!

अपनी मर्ज़ी से कहाँ सफर के हम हैं !!
रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !!

ज़मीन में बैठ कर क्यों आसमान देखता है !!
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. High Personality King Status in Hindi
  2. मेहंदी कोट्स ईन हिंदी

2 line love quotes in hindi

घोंसला बनाने में हम यू मशगूल हो गए !!
उड़ने को पंख भी थे यह भूल गए !!

राह की धुप मेरे काम आई !!
छांव होती तो सो गया होता !!

अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो !!
यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा !!

पैरों को बस चलना सिखा दो !!
मंज़िल करीब आती चली जाएगी।

मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है !!
बस वही इस दुनिया को बदलता है !!

नए लोग से आज कुछ तो सीखा है !!
पहले अपने जैसा बनाते है फिर अकेला छोड़ देते है !!

हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है !!
और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है !!

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो लोग मेरे !!
हारने की वजह से पहली बार जीते हों !!

अंदाज़ कुछ अलग ही है मेरे सोचने का !!
सब को मंज़िल का शौख है मुझे रास्ते का !!

बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‬‎ !!
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं !!

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा बल्कि !!
भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!

कल ही तो तौबा की मैंने शराब से !!
कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Heart touching love quotes in hindi
  2. रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

Two line love shayari

हाथ का मजहब नही देखते परिंदे !!
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है !!

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे !!
ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी !!

वही सफल होता है !!
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है !!

याद रखना कुछ लोग !!
हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है !!

अच्छी किताबें और अच्छे लोग !!
तुरन्त समझ नही आते उन्हें पढ़ना पड़ता है !!

ये जो सच्चाई है हम खुद को संभाल लेते हैं !!
दर्द आते हैं हम तक हम हस के टाल देते हैं !!

किस्मत के तराज़ू में तौलो तो फ़कीर हैं हम !!
दर्द ए दिल में हम से नवाब नही कोई !!

आंख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा !!
वक्त का क्या है गुज़ारता है गुज़र जायेगा !!

तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में !!
हम ऐसे में तिरी यादों की चादर तान लेते हैं !!

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर !!
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी !!

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते !!
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं !!

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर !!
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. गर्लफ्रेंड के लिए शायरी इन हिंदी
  2. Instagram Bio for Boys Attitude in Hindi 

2 line love status in hindi

मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात हैं !!
गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे !!

अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो !!
किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते !!

पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए !!
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए !!

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन !!
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर !!

समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच !!
डूबने से पहले गहराई का अंदाज़ा लगा।

साहिल से तूफ़ाँ का तमाशा देखने वाले !!
साहिल से अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ नहीं होता !!

लकीरें खींचते रहने से बन गई तस्वीर !!
कोई भी काम हो बे-कार थोड़ी होता है !!

तौबा कर लूंगा !!
मरने से पहले न लिख अंजाम मेरा !!

यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना !!
लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर !!

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को !!
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे !!

आये हो निभाने को जब किरदार ज़मीं पर !!
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे !!

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में !!
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही और है !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
  2. इमोशनल शायरी ईन हिंदी

Shayari in hindi love 2 line

चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी !!
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी !!

ज़िन्दगी की खरोचों से ना घबराइये जनाब !!
तराश रही है खुद जिंदगी निखर जाने को !!

मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हम से !!
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमे !!

हौसला देती रहीं मुझको मेरी बैसाखियाँ !!
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं !!

ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें !!
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए !!

मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह !!
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत !!

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब !!
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब !!

हौसलों पर अपने जो ऐतबार करते हैं उन्हें !!
मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं !!

ज़िंदगी ने सबकुछ लेकर इक यही बात सिखाई है !!
खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते हैं !!

खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो की !!
दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही न मिले !!

जिद्द करना सीखो जो लिखा नहीं है !!
मुकद्दर में उससे हासिल करना सीखो !!

अब नही होती किसी से भी परेशानी मुझे !!
कितनी मुश्किल से हुई हासिल ये आसानी मुझे !!

इसे भी पढ़ें : –

  1.  बेस्ट बीच कोट्स ईन हिंदी
  2. बिंदास एटीट्यूड स्टेटस फॉर गर्ल

2 line shayari in hindi

साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था !!
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था !!

ख्वाब बोए थे और अकेलापन काटा है !!
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है !

जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे !!
मेरा इश्क है एक तरफा भी हो सकता है!

मैंने कब कहा तुम मिल जाओ मुझे !!
गैर ना हो जाना बस इतनी सी हसरत है !!

मोहब्बत सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए !!
हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए !!

कुछ तो बात है जो मुझे खोने से डरते हो !!
मेरे ना होकर भी मेरे होने के लिए मरते हो !!

मै ना नज़र आऊं और बेचैन हो जाओ तुम !!
इश्क में ऐसा मुकाम चाहिए मुझे !!

ना जख्म भरे ना शराब सहारा हुई !!
ना तुम लौटे ना मोहब्बत दोबारा हुई !

दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गईं !!
फिर उसने वो भी सुना जो मैने कहा ही नही !!

कल तक था जो प्यार वो आज अनजान बन गया !!
मोहब्बत का वो इक किस्सा जो आज सूली चढ़ गया !!

खबर नही लगी ऐसा साथ छोड़ा है उसने !!
बड़ी नज़ाकत के साथ ये दिल तोड़ा है उसने !!

यहां सब खामोश हैं कोई आवाज नहीं करता !!
सच बोलकर कोई किसी को नाराज नहीं करता !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Love Poem in Hindi 
  2. प्यार मोहब्बत शायरी ईन हिंदी

Two line love shayari in hindi

कभी देर रात बात करते करते अचानक सो जाते थे !!
आज उन्ही बातों को याद करते रात को जागा करते हैं !!

लग गया हूं ख़ुद को ख़ुद से मिलाने में !!
गुम हो गया था मैं मोहब्बत के किसी फसाने में !!

जो लोग दूर जाने के बाद भी सता रहे हैं !!
प्यार क्या होता है असल में ये हमे बता रहे हैं !!

ज़ाहिर है मेरे वक़्त का हर वो कतरा तेरे नाम !!
जो हर दफा तेरे होने का एहसास जताते है !!

बदल जाते है लोग भी यहाँ !!
ये भी क्या वक़्त से कम है !!

हमने छोड़ दिया अपनों को समझाना !!
जबसे गैरो ने हमे अपना समझ लिया !!

थक जाता हूँ मैं इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी से !!
सुकून तो उनके एक दीदार से होता है !!

अनगिनत हालातों से हो कर गुज़री है ये ज़िन्दगी !!
तुझसे न मिल पाना उन हालातों से भी बड़े दर्द को बयां करती है !!

वक़्त वक़्त पे जिसका मिला था सहारा न रहा !!
कटती थी ज़िन्दगी जिसके साथ अब वो गंवारा न रहा !!

रहने लगा हूँ बहुत अब इस ज़माने में अकेला !!
जब से अपनों ने माना हमें सौतेला !!

मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर !!
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया !!

मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की !!
कभी हम महक जाते है कभी हम बहक जाते हैं !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. बॉय एटीट्यूड शायरी
  2. क्यूट कपल कोट्स ईन हिंदी

2 line shayari for love

बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में !!
के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में !!

मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया !!
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया !!

नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है !!
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है !!

सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं !!
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको !!

तलब ये के तुम मिल जाओ !!
हसरत ये के उम्र भर के लिए !!

वो लड़ कर भी सो जाए तोह उसका माथा चूम लू !!
उस से झगड़ा एक तरफ और मोह्हबत एक तरफ !!

हर तमन्ना जब दिल से रुखसत हो गई !!
यकीन मानिए फुरसत ही फुरसत हो गई !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. सैड कोट्स इन हिंदी
  2. हैपी रक्षाबंधन स्टेटस 

FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा 2 line love shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको 2 line love shayari in hindi  वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।

Leave a Comment