love shayari for girlfriend in hindi :- प्रिय मित्रों आज के समय हर कोई चाहता है की अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को रोमांटिक शायरी भेजना ताकि वह अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुश देख सके और यदि आपको एक अच्छा सम्बन्ध बनाये रखना है तो यह बहुत महत्वपूर्ण है । यदि आप भी Relation में हो और आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को रोमांटिक शायरी भेजना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं ।
यहाँ पर आपको love shayari for girlfriend in hindi, Love gf bf shayari, Love shayari in hindi for girlfriend, Romantic shayari for gf,Love shayari for girlfriend आदि देखने को मिलेंगे इनको आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को आसानी से शेयर कर सकते हैं ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
True love shayari for girlfriend in hindi
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे !!
तुम ख्यालो में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो !!
तुम नहीं जानते कि मेरे लिए क्या हो तुम !!
जिससे मेरी साँसे चलती है वो हवा हो तुम !!
तुम्हे देखने से ही इस पागल !!
दिल को सुकून मिलता है !
याद आई हो तुम्हारी हरपल ऐसा कभी हुआ ही नहीं !!
वजह सिर्फ इतनी सी थी कि ये दिल कभी तुम्हे भुला ही नहीं !!
लेकिन कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है !!
जब साथ देती है न तब जिंदगी बदल देती है !!
आँखे भिगोने लगी है अब तेरी बातें !!
काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता !!
वो थे ना मुझसे दूर न मैं उनसे दूर था !!
आता न था नजर तो नजर का कुसूर था !!
मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए !!
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए !!
क्या तुमने कभी सोचा है जब तुम किसी और से !!
बात करते हो तो हमें कितनी जलन होती होगी !!
इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे इश्क वो है !!
जो तुझे किसी और का ना होने दे !!
क्या तुमने कभी सोचा है जब तुम किसी और से !!
बात करते हो तो हमें कितनी जलन होती होगी !!
काश यह दिल अपने बस मे होता !!
न किसी की याद आती न किसी से प्यार होता !!
इसे भी पढ़ें : –
Love gf bf shayari
दुनिया से डर कर मेरा साथ मत छोड़ना !!
मर जाऊंगा तेरे बिना मेरा हाथ मत छोड़ना !!
कहने को तो मेरा दिल एक है !!
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है !!
कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया !!
जब कोई अपना कहता है तुम याद आ रहे हो !!
प्यार जिन्दगी है अगर आप इसे खो देते है !!
आप जिन्दगी खो देते है !!
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता !!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !!
तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से !!

तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ !!
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं !!
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो !!
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !!
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे !!
बस मुझे देख कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !!
तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी !!
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी !!
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है !!
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी !!
हस्ती तुम हो खुशी मेरे दिल को होती है !!
तकलीफ़ में तुम होती है तो आँखें मेरी रोती है !!
दूर तुम जाओ बेचैनी मुझे होती है !!
कभी आजमा कर देखो मोहब्बत ऐसे होती हैं !!
नजरे-करम मुझ पर इतना न कर !!
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं !!
मुझे इतना न पीला इश्क़-ये-जाम की !!
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं !!
इसे भी पढ़ें : –
Love shayari for girlfriend in hindi
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम !!
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम !!
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम !!
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम !!
इश्क़ का इम्तिहान आसान नही !!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नही !!
मुदते बीत जाती है किसी के इंतजार में !!
ये सिर्फ लम्हे दो लम्हे का काम नही !!
कीमत पानी की नही प्यास की होती हैं !!
कदर मौत की नही सास की होती हैं !!
प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया में !!
पर कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है !!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा !!
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!
काश खुशियों की कहीं दुकान होती !!
और हमारी वहाँ पहचान होती !!
आपका हर पल खुशियों से भर देता !!
कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती !!
ना कोई परी चाहिए !!
ना कोई मिस वर्ल्ड चाहिए !!
मुझे तो पगली तेरे जैसे !!
दिल में बसाने वाली !!
सिंपल सी क़्वीन चाहिए !!
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से !!
रिश्ते शुरू होते है प्यार से !!
प्यार शुरू होता है अपनों से !!
और अपने शुरू होते है आप से !!
मेरी यादो मे तुम हो !!
या मुझ मे ही तुम हो !!
मेरे खयालो मे तुम हो !!
या मेरा खयाल ही तुम हो !!
दिल मेरा धडक के पूछे !!
बार बार एक ही बात !!
मेरी जान मे तुम हो !!
या मेरी जान ही तुम हो !!
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम !!
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम !!
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम !!
धड़कता है मेरा यह दिल जिसके लिए !!
वह मेरी जान हो तुम !!
मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी !!
मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी !!
मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी !!
मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी !!
इसे भी पढ़ें : –
Shayari for girlfriend
आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो !!
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप !!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !!
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो !!
अच्छी लगने लगती है !!
जिनकी कद्र दिल में होती है !!
प्यार का पता नही !!
ज़िंदगी हो तुम !!
जान का पता नही !!
दिल की धड़कन हो तुम !!
बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की List !!
पहली भी तुम और आख़री भी तुम !!
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए !!
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए !!
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें !!
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए !!
प्यार कहते है आशिकी कहते है !!
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है !!
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है !!
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है !!
सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम !!
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम !!
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे !!
तुम ख्यालो में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो !!
सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता !!
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं !!
तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे !!
अब आँख भर आती है मगर तुम नजर नहीं आते !!
इसे भी पढ़ें : –
Love shayari in hindi for girlfriend
मेरी मोहब्बत का एक उसूल है तू !!
जैसी भी हो मुझे कुबूल है !!
बहुत फर्क था हम दोनों कि मोहब्बत में !!
मुझे उससे थी और उसे किसी और से !!
एक दिन हम एक दूसरे को ये सोचकर खो देंगे कि !!
जब वो याद नहीं करता तो मैं उसे क्यों याद करू !!
मुझे पता है कि तुम मेरे नहीं हो सकते !!
फिर भी तुम्हें ही सोचना अच्छा लगता है !!
काश थम जाते वो दिन जब तुम्हें जान ने लगे थे हम !!
काश रुक जाते वो पल जब तुम्हें चाहने लगे थे हम !!
तुम भूल गए मुझे चलो अच्छा ही हुआ !!
कम से कम किसी एक की तो रातें सुकून से गुजरे !!
उसकी आँखों में देख जो मेरे ओंठो पर सच्ची सी !!
मुस्कराहट आती थी वो आज भी याद है मुझे !!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है !!
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है !!
नजरों से ना देखो हमें तुममे हम छुप जाएंगे !!
अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जाएंगे !!
अल्फाजों में क्या बयाँ करे अपनी मोहब्बत के !!
अफ़साने हम में तो तुम ही हो तुम्हारे दिल की खुदा जाने !!
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा !!
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे !!
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम !!
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम !!
इसे भी पढ़ें : –
Romantic shayari for gf
कोई नाम नही इस रिश्ते का मगर !!
मेरे लिए बहुत खास हो तुम !!
कोई नाम नही इस रिश्ते का मगर !!
मेरे लिए बहुत खास हो तुम !!
तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के !!
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ !!
होश बालो को खबर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है !!
एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है !!
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी !!
अब मै उसे खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी !!
काश तू आए और मुझे गले लगा कर कहे !!
यार अब मेरा भी दिल नहीं लग रहा तेरे बगैर !!
मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए !!
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए !!
प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है !!
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है !!
मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे !!
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है !!
रोना बहुत आसन है !!
मगर दर्द को अन्दर छुपाकर !!
मुस्कुराना बहुत मुश्किल !!
कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का !!
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये !!
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है !!
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में !!
जितनी वो आपको देता है वरना या तो !!
खुद रोओगे या वो आपको रुलाएगा !!
इसे भी पढ़ें : –
Gf bf shayari in hindi
तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है !!
तेरी आवाज सुनकर ही न जाने !!
क्यूँ दिल को सुकून मिलता है !!
प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है !!
जवानी में कमाना पड़ता है !!
और बुढ़ापे में मांगना पड़ता है !!
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले पाना है !!
तुझे खोने से पहले और जीना है !!
तेरे साथ मरने से पहले !!
मोहब्बत एक कटी पतंग है !!
जनाब गिरती वही है !!
जिसकी छत बड़ी होती है !!
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो !!
अगर वो आप से सच में प्यार करता है !!
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा !!
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो !!
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो !!
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले !!
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले !!
पास बुलाने का अच्छा बहाना ढूंढते हैं !!
कहते हैं कि दूर का दिखाई नहीं देता !
एक हमसफर ऐसा भी हो !!
जो हंसे भी साथ और रोए भी साथ !!
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना !!
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना !!
जिनका मिलना किस्मत में ना हो !!
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है !!
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे !!
इसे भी पढ़ें : –
Love shayari for girlfriend
इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता !!
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !!
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है !!
मेरी हर सांस में तू है !!
मेरी हर खुशी तू है !!
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं !!
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी तू है !!
मोहब्बत और नफरत दोनों के रंग लाल हैं !!
लेकिन फर्क यह है कि !!
नफरत से दुनिया बर्बाद हो जाती है !!
और मोहब्बत से खुद बर्बाद होना पड़ता है !!
कसूरवार किसी को क्या समझे !!
गलती तो अपनी थी !!
ज़िंदगी बेकदरों को सौप दी !!
और प्यार लापरवाह से कर लिया !!
रूह तक नीलाम हो जाती है !!
इश्क के बाज़ार में !!
इतना आसान नहीं होता !!
किसी को अपना बना लेना !!
मुझे इस बात का गम नही की !!
बदल गया जमाना !!
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!
कही तुम ना बदल जाना !!
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से !!
रिश्ते शुरू होते है प्यार से !!
प्यार शुरू होता है अपनों से !!
और अपने शुरू होते है आप से !!
करनी है खुदा से दुआ की !!
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले !!
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू !!
या फिर ज़िन्दगी न मिले !!
जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है !!
खुशी जिसे मिले वही रोता है !!
उम्र भर साथ निभा ना सके जो !!
जाने क्यों प्यार उसी से होता है !!
इसे भी पढ़ें : –
Shayari for gf in hindi
तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी !!
तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी !!
रूठे चाहे रब मेरा मुझसे !!
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी !!
झुक जाते हैं जो लोग !!
आपके लिए किसी भी हद तक !!
वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं !!
आपसे मोहब्बत भी करते हैं !!
मुझे इस बात का गम नही की !!
बदल गया जमाना !!
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!
कही तुम ना बदल जाना !!
चाहे जो हो हम रिश्ता निभाएंगे !!
हम वो इंसान हैं !!
जो बेवफाओं से भी वफ़ा करते हैं !!
पर तुम तो सच्चे वफादार हो !!
मुझे इस बात का गम नही की !!
बदल गया जमाना !!
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!
कही तुम ना बदल जाना !!
आखों की नज़र से नहीं !!
हम दिल की नज़र से प्यार करते है !!
आप दिखे या न दिखे फिर भी !!
हम आपका दीदार करते है !!
हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू !!
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू !!
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी !!
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू !!
इंसान का सबसे बड़ा !!
दुश्मन उसका दिमाग होता है !!
पकड़-पकड़ कर लाता है !!
उन लम्हों को जो तकलीफ देते हैं !!
प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते हैं !!
और बहुत कमजोर भी !!
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते हैं !!
और कमजोर इतने कि !!
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते !!
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दो से नही !!
नाराजगी शब्दो मे होनी चाहिए दिल मे नही !!
इसे भी पढ़ें : –
Love shayri for gf
वो भी एक दिन किसी और के हो जायेंगे जो कहते है !!
कि तुम्हारे अलावा जिंदगी में कोई आ ही नहीं सकता !!
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे !!
इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता !!
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !!
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है !!
तेरी यादों की खुशबू से, हम महकते रहतें हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं, बहकते रहतें हैं।
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ !!
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ !!
मोहब्बत तो एक तरफा होती है !!
जो हो दो तरफा तो उसे नसीब कहते है !!
तेरी Lovely सी आँखों ने मुझपे ऐसा Effect किया !!
की दिल ने सबको छोड़ के तुझको ही Select किया !!
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश!!
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश!!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो!!
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ!!
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है !!
पर सिर्फ तब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है !!
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है !!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !!
इसे भी पढ़ें : –
Beautiful shayari for girlfriend in hindi
इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे !!
इश्क वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!
दिल को तेरी ही तमन्ना दिल को है !!
तुझसे ही प्यार चाहे तू आये या न आये !!
हम करेंगे इंतजार !!
प्यार ही जिंदगी है !!
और यदि आपने प्यार नही किया !!
तो जिंदगी में कुछ नही किया !!
सुनो जाना !!
आज़ादी के दिन भी मुझे !!
उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना !!
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी !!
सुंदरता का झरना भी तुम हो !!
मोहब्बत का दरिया भी तुम हो !!
दुनिया मे पैर भिगोये बिना !!
समुद्र तो पार किया जा सकता है !!
पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता !!
जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी !!
नूर बनके यक़ीन मानों तब से कोई भी !!
नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता !!
सुन पगली !!
तुम्हारी फ़िक्र हैं शक नहीं !!
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं !!
अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा जीने !!
का मौका मिले तो इस बार तेरा नाम पहले !!
अपने हाथो की लकीरो में लिखवा कर आऊंगा !!
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर !!
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना !!
की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे !!
इसे भी पढ़ें : –
Girlfriend ke liye khubsurat shayari
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही !!
और सोने से पहले याद करता है !!
तो यकीनन आप उसके लिये बहुत खास हो !!
हमेशा उस इंसान के करीब रहो !!
जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के !!
और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए !!
तुम वो हो !!
जिससे अगर बात नहीं होती !!
तो पूरा दिन मन उदास सा रहता है !!
रिश्ते तो इस दुनिया में सब निभाते हैं !!
साहब बस फर्क इतना है कि !!
कोई दिल से निभाता है और कोई दिमाग से !!
जाने कब मिलोगे !!
इस आस में हूँ !!
तेरे संग एक हसीं शाम की तलाश में हूँ !!
जीवन में बहोत सी ख्वाहिशें थी !!
पर जब से तुम्हें देखा है !!
एक ही ख्वाहिश है तुम !!
छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो !!
अल्फाजों को मेरे सीधे दिल ही पढ़ लो !!
सांसों तक तुम ही हो मेरे !!
तुम जब कहोगे तब हम !!
मिलेंगे लेकिन एक शर्त पर !!
ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे !!
सच्चा प्यार करने वाले ही रोते हैं !!
टाइम पास करने वालों को मैंने !!
अक्सर सुकून की नींद सोते देखा है !!
इश्क पर जोर नहीं किसी का !!
यह वो आतिश है गालिब !!
के लगाए ना लगे और बुझाए ना बुझे !!
संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है !!
जिनका हमसे पिछले जन्मों का कोई रिश्ता होता है !!
वरना दुनिया के इस भीड़ में कौन किसको जानता है !!
इंसान हंस तो किसी के भी सामने सकता है !!
लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है !!
जिससे वो सच्ची मोहब्बत करता है !!
प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और Ego हो !!
प्यार तो वो है जिसमें एक रूठने में Expert हो !!
तो दूसरा मनाने में Perfect हो !!
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा True love shayari for girlfriend in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको True love shayari for girlfriend in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook,instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।