Discover the beauty of love expressed in the mesmerizing language of Hindi through this heartfelt love poem. With its rich cultural heritage and poetic traditions, Hindi poetry has captivated hearts for centuries. In this enchanting verse, the poet weaves together delicate emotions and vivid imagery, painting a vivid picture of love’s essence. Through the rhythmic flow of words, the poem evokes emotions and transports readers into a world of passionate ardor and tender affection.
Each line drips with profound sentiments, portraying the nuances of love in all its forms – from the exhilaration of newfound love to the bittersweet ache of longing. Immerse yourself in the magic of Hindi poetry as you unravel the hidden depths of these verses. Let the words linger on your tongue and resonate in your heart, reminding you of the power and beauty of love. Whether you understand the language or not, the raw emotion and evocative expressions showcased in this love poem are sure to make your heart skip a beat. Join us on this poetic journey as we explore the irresistible allure of love through the lens of Hindi poetry. Let the enchantment begin.
So in this refreshing post of ours today, you will find Love Poem in Hindi,Heart touching love poems in hindi,Love poetry in Hindi,Emotional love poem in hindi,Love poem in hindi for girlfriend,True love love poem in hindi,Love poem in hindi for husband You will get to read etc and share with your friends and partner.
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Love Poem in Hindi
टूट चूका हूँ, बिखरना बांकी है !!
बचे कुछ एहसास !!
जिनका जाना बांकी है !!
चंद सांसें है, जिनका आना बांकी है !!
दूरियां इतनी बढ़ जाएंगी !!
मालूम ना था !!
वो बाबू से बेवफा बन जाएंगे !!
मालूम ना था !!
कुछ वक्त मुझे !!
तन्हा भी रहने दो ए लोगों !!
जिंदगी का सताया हुआ हूं !!
इश्क का नहीं !!
Love Poem in Hindi
जो इंसान यह कहता है !!
मैंने जीवन में कभी गलती नही की !!
तब समझ लेना की उस इंसान ने !!
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की !!
हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को !!
तुरन्त बदल लेना चाहिए !!
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी !!
तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी !!
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि !!
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया !!
बल्कि मायने ये रखता है कि !!
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे !!
Love Poem in Hindi
मेरे शब्दों को इतने गौर से !!
मत पढ़ा कीजिए जनाब !!
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो !!
मुझे भुला नहीं पाओगे !!
अगर जीवन में जंग अपनो से हो !!
तो उसे हार जाना चाहिये !!
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते !!
बहुत अनमोल होते हैं !!
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा !!
ऐसे लोगों को पसंद करो !!
जिनका दिल चेहरे से !!
ज़्यादा खूबसूरत हो !!
अश्क आँखो के आँखो में न छुपावो सनम !!
माना कि दिल मे तेरे प्यार भरपूर है !!
ऐ राज माना कि हालात से तू मजबूर हैं !!
जुदाई में कैसे जीते हैं मुझे भी सिखावो सनम !!
गले से लिपटकर न जावो सनम !!
इसे भी पढ़ें : –
Heart touching love poems in hindi
एक चांदनी रात हो !!
और वह मेरे साथ हो !!
सारी दुनिया भूल कर !!
अपनी सांसो को आत्मसात करें !!
आओ मिलकर प्यार करें !!
उनके साथ कुछ हसीन पलों को बुने !!
लेकर हाथों में उनका हाथ !!
अपने दिल के जज्बातों को बयां करें !!
कुछ इस तरह से उनके सामने !!
हम अपने प्यार का इजहार करें !!
उम्र इतनी नहीं थी !!
जितने सबक सीख लिए हमने !!
जिंदगी जीनी है तो !!
तकलीफ तो होगी ही !!
वरना, मरने के बाद तो !!
जलने का भी एहसास नहीं होता !!
Love Poem in Hindi
यूं तो मेरी औकात नहीं !!
रईस दुनिया के सामने खड़े होने की !!
पर मेरे हाथ में तेरा हाथ आते ही !!
मैं संसार में सबसे धनी हो जाता हूं !!
यूं तो तारों की टीमटीमाहट से !!
आहट होती है तेरे मुस्कुराने की !!
पर रातों में नींद खुलते ही !!
मैं तेरे जैसा ईद का चांद हो जाता हूं !!
तुम मान लो कि मेरी मोहब्बत है पूरी !!
और तुम्हारी आज भी अधूरी है !!
मैं चाहता हूं दिल से तुम्हें मगर !!
लगता है तुम्हारी मजबूरी है !!
Love Poem in Hindi
कभी तेरी मोहब्बत मेरी ताकत थी !!
आज मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है !!
जा तू हो जा किसी और की मगर !!
मेरे ख्वाबों में तू हमेशा मेरी है !!
गले से लिपटकर न जावो सनम !!
खून के आँसू हमकों न रुलावो सनम !!
दर्द दिल का हमारे अब बढ़ने लगा है !!
दर्द से दिल मेरा तड़पने लगा है !!
जिंदगी भर रही है यह कसक ही हमें !!
हम कभी भी कहीं पर नहीं रह सके !!
हर पहर हर दिशा एक जैसी दशा !!
हम हमारे ही अंदर नहीं रह सके !!
मालूम ना था आवाज तुम्हारी !!
घर कर जाएगी मेरे दिल में !!
तुम से 1 दिन की भी दूरी !!
जाने क्यों मुझसे सितम गढ़ लगे !!
इसे भी पढ़ें : –
Love poetry in Hindi
आई तुम इस दुनिया में जब !!
है लायी एक बहार हो !!
उन्ही बहरों में खिलते फूल !!
उन फूलों का गुलज़ार हो !!
खिलते हुए उस गुलशन में, !!
फूलों की सुनहरी हार हो !!
एक हसी से खिलता दिन !!
उस दिन का पहला आसार हो !!
साँसों से आपकी आये जो ताज़गी !!
उस ताज़गी का भरमार हो !!
आँखों की गहराई में अब !!
संज्योती सारा संसार हो !!
Love Poem in Hindi
तु सर्द में गिरता हुआ !!
ओस की बूंदों सा बन जा !!
मैं कमल के पत्तों सी फैली हुई !!
तुझे खुद में समा लूं !!
तेरा मेरे ख्वाबों में करीब आना !!
तेरे सांसों से मेरी सांसों का टकराना !!
धीरे से मुझे जगाना !!
फिर दूर चले जाना !!
तेरी बाहों में सो जाने का !!
रात में तेरे ख्वाबों में जी लेने का !!
कभी दो हमें भी यह मौका !!
कभी दो हमें भी यह मौका !!
Love Poem in Hindi
जिंदगी से खफा तकदीर से तबाह हो गया हूं !!
तेरे जाने के बाद महफिल में तन्हा हो गया हूं !!
दिल से साफ और उनके पास था !!
तेरे किए कर्म के बाद में बर्बाद सा हो गया हूं !!
खुद को खोकर तुझे पाना चाहा था !!
इसीलिए जज़्बात मुझे रुला रहे हैं !!
तुझे पाने के लिए हर बंदिश को तोड़ा था !!
इसीलिए शायद अब हम पछता रहे हैं !!
जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे !!
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो !!
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो !!
इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये !!
पर कभी इतनी नही गिर सकती !!
जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है!!
इसे भी पढ़ें : –
Emotional love poem in hindi
हम उनके लिए पागल हो जाएंगे मालूम ना था !!
जो अपना चेहरा हमारी आँखों में देखते थे !!
वो आईना बदल लेंगे मालूम ना था !!
ज़िन्दगी में आदमी को केवल !!
अमीर नहीं होना चाहिए !!
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!
तु रात में जगमगाता हुआ !!
वो एक तारा बन जा !!
जिसे ध्रु कहकर मैं अपना बना लूं !!
Love Poem in Hindi
कोई उजला चांद हो तुम !!
क्षितिज सी अनंत हो तुम !!
किसी ध्रुवतारे सी हो तुम !!
इनायतों का अंबार हो तुम !!
मोहब्बत का दीदार हो तुम !!
पतझड़ की बाहर हो तुम !!
प्यासे दिल का जाम हो तुम !!
धधकती हुई आग हो तुम !!
सूखे में बरसात हो तुम !!
Love Poem in Hindi
अगर आप में अहंकार है !!
और आपको बहुत गुस्सा आता है !!
तो ज़िन्दगी में आपको किसी !!
और दुश्मन की को ज़रूरत नहीं !!
मेरे जिस्म की हर सांस है तू !!
मेरे लबों की प्यास है तू !!
मेरे हर एक पल का एहसास है तू !!
दूर रहकर भी मेरे आस-पास है तू !!
तेरी खुशबू को ढूंढोगे कहां !!
यह शायद गुम हो गई कहीं !!
हंसती खेलती सारी खुशियां !!
ना जाने कहां यह दौड़ गई !!
वैसे तो अब तक महक रही !!
कुछ निर्मल कोमल साधारण !!
अब गुमशुदा से गुमशुदा हुई !!
जाने ना कोई क्या कारण !!
इसे भी पढ़ें : –
Love poem in hindi for girlfriend
शायद कोई खुशबू चुरा रहा !!
जो सिंचित फूल किया तुमने !!
कोई पल पल उसको तोड़ रहा !!
क्यों ना आभास किया तुमने !!
अब मुरझाकर कश खा जाए !!
कुछ ऐसी हालात होती है !!
बेखबर वह खुद से हो जाए !!
ना अब हंसती ना रोती है !!
यूं तो कोई वजह नहीं !!
मेरे मुस्कुराते रहने की !!
पर तेरी भोली सूरत देख !!
मैं अक्सर खुश हो जाता हूं !!
Love Poem in Hindi
तेरा मेरे सपनों में आना !!
आ कर बिन कहे !!
मुझे चुपके से चूम जाना !!
ज़ुल्फों की छाँव में रहने का !!
तेरे कानों में गुफ़्तगू कहने का !!
होठों से होठ मिलाने का !!
मांग का सिंदूर से !!
जैसे पेन का स्याही से !!
मुझे भी तुझसे बेपनाह प्यार है !!
Love Poem in Hindi
अगर जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हो !!
तो भीड़ का हिस्सा कभी मत बनो क्योंकि !!
भीड़ साहस तो देता है मगर पहचान छिन लेता है !!
अगर आपमें अहंकार है !!
और आपको बहुत गुस्सा !!
आता है !!
जिंदगी के हर एक लम्हे को करो कुबूल !!
तभी तो खिलेंगे आपकी !!
जिंदगी में फूल !!
हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !!
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई !!
ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं !!
इसे भी पढ़ें : –
True love love poem in hindi
इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज !!
नही बदलती जितनी जल्दी इंसान की !!
नीयत और नजरे बदल जाती है !!
जिन्दगी में इतनी तेजि से आगे दौड़ो की !!
लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही !!
आकर टूट जाए !!
जिंदगी में अपने शब्द !!
और समय बहुत सोच समझ कर ही !!
खर्च करना यह लौट कर नहीं आते !!
Love Poem in Hindi
जिंदगी में कुछ बनना ही है !!
तो दीपक जैसा बनिए ताकि !!
खुद जलकर भी दूसरों के घर में उजाला कर सको !!
मिलता तो बहुत कुछ है, जिंदगी में !!
बस हम गिनती उसी की करते है !!
जो हासिल ना हो सका !!
तो आप आईने में देखिए क्योंकि आपके अलावा !!
इस दुनिया का कोई भी इंसान !!
आपकी जिंदगी नहीं बदल सकता !!
Love Poem in Hindi
भाग्यशाली इंसान तो वे हैं !!
जो उन्हें मिलता है !!
उसी को वे अच्छा बना लेते हैं !!
हक़ तो कोई नहीं होता हमारा किसी पर !!
ये जानते हुए भी हम एक दूसरे पर !!
हक़ जताया करते हैं !!
यह बात मुझको ले आती है परेशानी में !!
जिसको चाहा वह नहीं है मेरी कहानी में !!
ए कलमकार तेरी मुझसे दुश्मनी क्या है !!
मेरा किरदार ही क्यों मरता है कहानी में !!
इसे भी पढ़ें : –
Love poem in hindi for husband
बस चंद दिनों की बात हैं !!
फिर मैं तेरी तू मेरा है !!
अगर तू जो मिले सोचूं ऐसा !!
मेरे मन से दूर अंधेरा हो !!
तुम रोशन गलियां हो मेरी !!
हर सुबह तेरा चेहरा देखूं !!
तुम हो करीब मेरे इतने !!
बस देख तुझे अखियां सेकूं !!
Love Poem in Hindi
हर राह तू मेरे संग ही चले !!
मैं गिरूं अगर तो तू संग दे !!
अरमान तेरी मैं रूह छूऊं !!
तेरी नजर छुए मेरा अंग-अंग दे !!
बहुत से ख्याल तेरे मेरे सिरहाने रख सोता हूं !!
अनजान होकर भी तुझसे, तेरे करीब होता हूं !!
पाता हूं खुद को अक्सर तेरे खयालों में !!
तेरी जुल्फों में तेरी आंखों के प्याले में !!
Love Poem in Hindi
पहले वो एक तुम्हारी तस्वीर बटुए में रहती थी !!
अब मेरे स्मार्टफोन में तुम्हारे सिवा कोई नहीं है !!
पहले वो तुम्हारी यादें !!
मुलाकातें दिलों में छपती थी !!
अब मेरे फोन की मेमोरी कार्ड में बसती हैं !!
महकता एहसास हो तुम !!
कोई फूल गुलाब हो तुम !!
ठंडक का फरमान हो तुम !!
कभी तुझसे मुझसे पूछेगा ये जमाना !!
करेगा क्या बता मुझको भी उनसे बहाना !!
भला कैसे मै तुझसे मुँह मोड़ लूँगा !!
इसे भी पढ़ें : –
Love poems in hindi for boyfriend
आएगी जब जब मेरी याद तुझको !!
सम्हालेगा ऐ राज कैसे बता दे तू खुद को !!
खूब कहता फिरता था बिन उसके जी लूँगा !!
ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !!
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!
मौत रोज मेरे सिरहाने खड़ी पूछती है !!
भाई आ जा अब क्या देखना बांकी है !!
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं !!
जो आपकी जिंदगी बदलेगा !!
Love Poem in Hindi
जो लोग अंदर से मर जाते हैं !!
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं !!
मजबूत होने में मजा ही तब हैं !!
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !!
!!ए मंजिल के मुसाफिर !!
हौसले की तरकस में मंजिल का वो तीर जिंदा रख !!
हार जाओ तुम जिंदगी में सब कुछ फिर भी !!
जीतने का उम्मीद जिंदा रख !!
Love Poem in Hindi
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता !!
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता !!
लोग आपके आइडिया को ग़लत बताते है तो !!
आपकी ज़िम्मेदारी है की इसे सही साबित करके दिखाए !!
जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो !!
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी !!
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता !!
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता !!
इसे भी पढ़ें : –
Romantic poetry in hindi
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं !!
जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती !!
ज़िद्दी बनो जो लिखा नहीं मुकद्दर में !!
उसे हासिल करना सीखो !!
हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त !!
क्योंकि अभी बहुत दूर जाना है !!
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं !!
उन्हें भी कुछ करके दिखाना है !!
Love Poem in Hindi
मैं वह सब कुछ बन सकता हूं !!
बस तुम उसमें शामिल हो तो !!
तू ही दिल और धड़कन में मौजूद थी !!
तेरी याद दिल के हर कोने में महफूज थी !!
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई !!
ज़रूरत नहीं !!
ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !!
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!
Love Poem in Hindi
ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना चाहिए !!
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो !!
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!
अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !!
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है !!
जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदल !!
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी !!
इसे भी पढ़ें : –
Heart touching poem in hindi
आईना होती है, ये जिंदगी !!
तुम मुस्कुराओ वो भी मुस्कुरा देती है !!
जिसके पास उम्मीद और आस है !!
वो जिंदगी के हर इम्तेहां में पास है !!
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता !!
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता !!
खामोशियां बेवजह नहीं होती !!
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं !!
Love Poem in Hindi
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए !!
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है !!
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में !!
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे !!
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं !!
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं !!
मैं रात बन जाऊं !!
अगर तुम चांद बन जाओ तो !!
Love Poem in Hindi
मैं चकोर बन जाऊं अगर !!
तुम चंदा बन जाओ तो !!
मैं फूल बन जाऊं अगर !!
तुम तितली बन जाओ तो !!
मैं बारिश बन जाऊं अगर !!
तुम बारिश की बूंद बन जाओ तो !!
मैं बादल बन जाऊं !!
अगर तुम आसमां बन जाओ तो !!
इसे भी पढ़ें : –
Poem for wife in hindi
तू मुझे छोड़ दे मैं तुझे छोड़ दूँगा !!
मगर दिल का रिश्ता कैसे तोड़ दूँगा !!
लेकिन मैं उसे कल भी प्यार करता था !!
मैं उसे अब भी प्यार करता हूं !!
न जाने कब तक चलता रहेगा !!
ऐ मेरा एक तरफा सफर !!
Love Poem in Hindi
यही तो है, मेरा खुद से खुद को !!
तेरे प्यार को महसूस करना !!
अब तो वो दिखाई भी कम देती हैं !!
शायद साल में एक या दो बार !!
लाइफ में मेरे लिखिए खुशियां तुझसे ही !!
शायद खुदा ही है तू कोई रहमत है नई !!
Love Poem in Hindi
तुम्हारे चेहरे में छिपा है कोई नगमा !!
जिसे पढ़कर दिल पर कयामत है आई !!
दिल के जज्बात किसको जाकर बताऊं !!
दिल चाहता है सिर्फ तुमको बताऊं !!
कैसी उठी है दिल में पुकार !!
दिल चाहता है करना तुमसे प्यार !!
Love Poem in Hindi
कुछ इस तरह से बदली पहर ज़िन्दगी की हमारी !!
फिर जिसको भी पुकारा वो दुबारा न मिला !!
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Love Poem in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Love Poem in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।