150+ Best Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी ईन हिंदी

हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे इसी के साथ हम लेकर आए Alone Shayari in Hindi वाली पोस्ट जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे, Alone Shayari in Hindi  के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए, तो हम उन्ही सब बातो तो ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Alone Shayari in Hindi का कलेक्शन लेकर आये है | आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा |

Hello friends, how are you guys, I hope you guys will be fine, with this we brought a post with Alone Shayari in Hindi, about which all of you dear friends were commenting a lot, to bring a good post on Alone Shayari in Hindi, So keeping all those things in mind, we have brought a collection of Best Alone Shayari in Hindi for you by choosing from the world of internet. Hope you guys will like this post.

यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।

Alone Shayari in Hindi

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है।

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।

Alone Shayari in Hindi

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!!!

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं
हमारी हम अकेले पूरी महफिल
के बराबर है।

Best Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी ईन हिंदी,
alone shayari in hindi,
alone sad shayari in hindi,
alone shayari 2 lines in hindi,
alone shayari in english hindi,
feeling alone shayari in hindi,
leave me alone shayari in hindi,
shayari in hindi alone,
alone shayari in hindi 2 lines,
sad alone girl shayari in hindi,
alone boy shayari in hindi,
alone girl shayari in hindi,
alone life shayari in hindi,
alone love shayari in hindi,
alone life shayari,
alone shayari,
lonely shayari in hindi,
shayari in hindi alone,
alone love shayari in hindi,
alone sad shayri,
alone zindagi shayari,
alone life sad shayari hindi,
dard alone shayari,
alone wali shayari,
2 line alone shayari,
alone shayari 2 lines,
alone shayari 2 lines in hindi,
feeling alone shayari in hindi,
alone shayari in hindi 2 lines,
alone boy shayari,
alone girl shayari,
alone shayari girl,
alone shayari attitude,
alone breakup sad shayri,
alone hindi quotes,
akela shayari in hindi,
akele shayari hindi,
akele shayari in hindi,
alone attitude shayari,
alone attitude status in hindi 2 line,
akela shayari,
akelapan shayari 2 lines in hindi,
akelapan shayari in hindi 2 lines,
akele quotes in hindi,
akele wali shayari,

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।

Alone Shayari in Hindi

तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं।

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है।

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Father’s day shayari in Hindi
  2. Best Masti shayari in Hindi

Alone shayari 2 lines in hindi

कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।

दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ।

वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।

Alone Shayari in Hindi

ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से,
दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए।

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।

Alone Shayari in Hindi

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है।

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।

तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच,
आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Short happy quotes in Hindi
  2. Best Shero shayari in hindi 

Feeling alone shayari in hindi

ऐसा भी क्या गुनाह किया,
चाहा जो तुम्हें फ़ना होके,
इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया।

जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।

छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे,
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।

Alone Shayari in Hindi

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।

नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,
मुझे अच्छे लोगों कि नहीं,
अच्छे वक़्त कि तलाश है।

जहां महफ़िल सजी हो
वह मेला होता है,
जिसका दिल टूटा हो,
वो तन्हा,अकेला होता है।

Alone Shayari in Hindi

खुद को खोकर मिले थे तुम,
अब साँझ अकेली साथ नहीं तुम।

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।

घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।

आज तब अहसास हुआ मुझे अकेलेपन का,
जब तेरे होते हुए भी किसी और ने तसल्ली दी मुझे।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Zindagi quotes in Hindi
  2. Best Husn shayari in Hindi

Alone boy shayari in hindi

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है,
अब कोई फरेब साथ नहीं।

दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें,
इसलिये अकेले रहना स्वीकार है हमें।

अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।

Alone Shayari in Hindi

गुजर जाती है ज़िन्दगी,
यूँ ही गुजर रहे हैं पल,
कोई हमसफ़र मिले न मिले,
तू अकेला ही चल।

जब तक थी मर्जी तब तक खेला,
फिर तुमने मुझे परे धकेला,
साथ अब मेरे मेरी कलम है,
समझो न मुझको तुम अकेला।

मेरी जंग थी वक्त के साथ,
फिर वक्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।

Alone Shayari in Hindi

गुजर जाती है ज़िन्दगी,
यूँ ही गुजर रहे हैं पल,
कोई हमसफ़र मिले न मिले,
तू अकेला ही चल।

जब तक थी मर्जी तब तक खेला,
फिर तुमने मुझे परे धकेला,
साथ अब मेरे मेरी कलम है,
समझो न मुझको तुम अकेला।

मेरी जंग थी वक्त के साथ,
फिर वक्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।

किसी का कल अकेला था,
किसी का आज अकेला है,
सुर की तलाश है सबको,
यहाँ हर साज़ अकेला है।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best maut shayari in Hindi with images
  2. Best Merry Christmas Shayari in Hindi

Alone girl shayari in hindi

कोई भी सुनलेगा दर्द,
ये दुनियां अजनबियों का मेला है,
सहानुभूति वही दिखाएगा,
जो शक्स दर्द में अकेला है।

अकेले आने और अकेले जाने के बीच
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।

अब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं,
बहुत डराती हैं तुम्हारी यादें मुझे अकेले में।

Alone Shayari in Hindi

मैं अकेला ही भला हूँ,
किसी औऱ की उम्मीद नहीं करता,
तन्हाई रोज़ खुल कर जीता हूँ,
भीड़ से गुज़रने की जिद नहीं करता।

आंखो से देखा तो बहुत लोग मिले देखने को,
दिल से देखा तो भरी महफिल में खुदको अकेला पाया।

जो कभी भी किसी को अकेला नहीं छोड़ता है,
असल में वह सबसे अकेला होता है।

Alone Shayari in Hindi

हम वहां काम आएंगे,
जहां तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे।
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में,
मैं गया जिस भी शहर,
मैंने खुद को अकेला पाया।

कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है,
तो अकेलापन उसके साथ होता है।

किसी के दर्द में वो अपने ग़मों की झलक पाता है,
बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला रह जाता है।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Attitude status for girls in hindi
  2. Best Aaj ka suvichar in hindi images

Alone life shayari in hindi

तुम अब फिर लौटकर मत आना,
अब तन्हाई से मोहब्बत हो चुकी है।

जाने और कितना अकेला होगा इंसान,
आज सेल्फी लेता है,
कल खुद ही लाइक करेगा।

बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का,
होश तो तब आया,
जब खुद को अकेला पाया।

Alone Shayari in Hindi

जिंदगी में इंसान उस वक्त बहुत टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी
वह अकेला रह जाता है।

यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूँ मैं,
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा,
दुनिया बदल सकता हूँ मैं।

कभी जो वादे करती थी,
ज़िदंगी भर साथ निभाने का,
वो एक पल में रिश्ता तोड़ गई,
मुझे यू बीच रह में अकेला छोड़ गई।

Alone Shayari in Hindi

तेरा न सोना मुझे रात भर सोने नहीं देता,
तेरा अकेलापन मुझे अकेला होने नहीं देता।

अगर बेवफा होता तो भीड़ होती,
वफादार हूं इसलिए अकेला हूं।

इतिहास गवाह है जो सच्चा होता है,
वह अकेला होता है,
इसीलिए शायद सच्चाई का रास्ता लम्बा होता है।

कभी मेरे होने से मिलो,
जान जाओगे कि कितना अकेला हूँ,
मैं अपने आप में।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best happy birthday bhai status in hindi
  2. Best Maha Shivratri Quotes In Hindi

Akelapan shayari in hindi 2 lines

अकेला हूँ या नहीं इसमें मुझे शंका है,
तुम ही बता दो ना भ्रम मेरे मन का है।

वक्त से उधार माँगी किस्तें चुका रहा हूँ,
शायद इस लिए मै अकेला नज़र आ रहा हूँ।

जब अकेला होता हूँ,
अकसर तुम्हे बुलाता हूँ,
जब तुम नहीं आते हो,
टूटकर यादों में खो जाता हूँ।

अकेला हूँ..
मुकम्मल होने की कोई चाह ना बची,
उदास हूं..
संग बैठ हमदर्द बने कोई उम्मीद ना बची।

Alone Shayari in Hindi

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।

अकेला मरने के लिए तैयार हूँ,
लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।

तुम मेरे बाद हुये हो तन्हा…
मैं तेरे साथ भी अकेला था।

Alone Shayari in Hindi

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !

अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ !

जब तोड़ना ही था
तो रिश्ता जोड़ा क्यों
खुशी नहीं दे सकते थे
तो हमारा गम से
नाता जोड़ा क्यों।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Dil khush shayari in Hindi 
  2. Best Waqt Garibi Status in Hindi

Alone attitude status in hindi 2 line

शुक्रिया कि तुमने मुझे
मेरी हदें बता दी
वरना हम तो
गलती से तुम्हें
बेहद प्यार कर बैठे थे

कभी जो हमें देखे बिना
एक पल रहे नहीं पाते थे
आज वक्त कुछ ऐसा है की
अब वो हमारा हाल
जानना भी नहीं चाहते हैं

दिल पर हमारे बेखुदी
कुछ ऐसी छाई की
हम तो दिल से आपको
अपना समझने लगे थे।

Alone Shayari in Hindi

दिल टूटता है पर
आवाज नहीं होती
चोट लगती है मगर
दिखाई नहीं देती।

प्यार में जो तुमने मुझे दिया है
खुदा करे वही अकेलापन
सूत समेत तुझे भी मिले

ए दिल
जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है
वही तेरे लिए खास क्यों है।

Alone Shayari in Hindi

मूड ऑफ होने की वजह है
और एक ही है
लेकिन फिर भी
बहाने ढूंढते रहते हैं की
मूड ऑफ क्यों है।

जिंदगी में कितना
अच्छा होता की
अकेलेपन की ये यादें
स्टेटस की तरह 24 घंटे में
डिलीट हो जाती।

जरूरी नहीं के
हर प्यार में मिलना हीं हो
कुछ प्यार ऐसे भी होते हैं
जो एक साथ भी नहीं रहे सकते
और एक दूसरे के बिना भी नहीं

जिंदगी में
कुछ गलत लोगों ने
आकर हमें जिंदगी का
सही सबक सिखा दिया।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Propose shayari in hindi
  2. Best Sardi shayari in hindi image

2 line alone shayari

पता नहीं मेरी किस्मत
खराब है या मैं
मैं तो सबका हो गया
लेकिन मेरा कोई ना हो सका

जिंदगी में
किसी के बिना
कुछ रुक तो नहीं जाता
लेकिन हां जिंदगी
अधूरी जरूर हो जाती है

कुछ Feelings को दिल में छुपा कर
जरूर रखना पड़ता है क्योंकि
अगर समंदर में तूफ़ान आ जाए
तो ना जाने कितनों को ले डूबे

Alone Shayari in Hindi

स्मशान
शिखर और
सिंहासन पर
इंसान हमेशा
अकेला ही होता हैं

कोई तुम्हारी
कदर ना करे तो
बेहतर है अकेले जियो।

मुझे अगर तेरी वफा नहीं मिली
तो क्या हुआ
दुआ करता हूं
तुझे कोई बेवफा ना मिले।

Alone Shayari in Hindi

बहोत दूर तक जाना पड़ता है
सिर्फ ये जानने के लिए की
हमारे साथ कौन है।

हजारों से लडकर
तुझे पाया था
लेकिन तुम ऐसे निकले
जैसा लोगों ने बताया था

एक बार दुख में
हंस क्या लिया
ऊपर वाले को लगा
मैं इसी में खुश हूं..

जिंदगी में कभी भी एक इंसान किसी
एक को खोता नहीं है दो इंसान
एक दूसरे को खो देते हैं,
फर्क सिर्फ इतना है एक को
पहले एहसास होता है और दूसरे को बाद में।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best facebook sad shayari in hindi
  2. Best Heart Touching Gulzar Shayari in hindi

Alone zindagi shayari

हमारे अपनों ने ही
हमें सिखा दिया की
दुनिया में कोई भी
अपना नहीं होता है

अपना हाल तुम्हें क्या बताएं
आजकल अंधेरे से ज्यादा
तुम्हारी यादों से डर लगता है

जिसके लिए पूरी दुनिया को
Ignore किया आज वही हमें
Ignore करते जा रहे हैं

Alone Shayari in Hindi

दिल के सच्चे हैं साहब
इसीलिए
हम अकेले हैं

जो लोग भीड़ इकट्ठी करके
तमाशे करते रहते हैं
उन्हें क्या पता कि
चुप रहेकर जीना क्या होता है

समय के साथ सब कुछ
बदल जाता है
लोग भी और रिश्ते भी
खुशियां भी और कभी कभी
हम खुद भी

Alone Shayari in Hindi

अकेले चलना इतना भी
मुश्किल नहीं है लेकिन
जिन रास्तों से किसी के
साथ हम जब चले हों
वहां से अकेले पीछे आना
बहोत मुश्किल है।

अगर कोई तुम्हें खो कर
खुश है तो समझ लेना
उसकी जिंदगी में तुम
कभी कुछ थे ही नहीं

हमने तो वो खोया
जो कभी हमारा था ही नहीं
लेकिन तुमने तो वो खोया
जो हमेशा ही तुम्हारा था

हमारे यकीन को तो
उसने तोड़ा जिसने हमें
ये यकीन दिलाया था की
हम औरों जैसे नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Good Evening Shayari in Hindi 
  2. Best Matlabi log quotes in hindi

Akela shayari in hindi

तुम्हारे दिल में
कोई भी जगह ले सकता है
लेकिन मेरे दिल में
तुम्हारे सिवा
कोई नहीं आ सकता।

हमारे दर्द को
कोई कैसे समझ सकता है
हम अपने चेहरे पर सदा
मुस्कुराहट जो लिए फिरते हैं।

ए जिंदगी तु मुझे
ये क्या दिखा रही है
टूटा हुआ दिल और
हंसता हुआ चेहरा
लेकर घुम रहे हैं।

Alone Shayari in Hindi

लोगों से सुनते तो थे की
लोग बदल जाते हैं
लेकिन पता नहीं था की
हमें भी बदलते हुए
लोग देखने पड़ेंगे।

alone breakup sad shayri

काश तुम्हें इतना भी
एहसास होता कि
दर्द मुझे भी होता है
मैं भी जीता जागता इंसान हूं

दिल मेरा तोड़ कर
तुम इस तरह से गए
ईस दुनिया में अब हम
एक हसने की वजह बन गए

Alone Shayari in Hindi

इस तरह तुम्हारे बगैर
जी तो नहीं सकते
लेकिन क्या करें
जो जिंदगी जी रहे हैं
वो अकेलेपन की जिंदगी
तुमने ही दी है।

यूं छोडकर हमें चले गए
आखिर ऐसी कौन सी चीज थी
जो में तुम्हे दे ना सका

Alone Shayari in Hindi

कितनी खुदगर्ज है ये दुनिया
जो कभी दिल की धड़कने भी
महेसूस करती थी आज उन्हें
दिल का शोर तक
सुनाई नहीं देता।

बेपनाह तुझसे प्यार किया
शायद इसीलिए तूने
बेहद दर्द दिया

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Classy women quotes 
  2. Best Words hurt quotes

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Alone Shayari in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Alone Shayari in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment